Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोविड के मद्देनजर शहर व गांवों में निगरानी समितियां सक्रिय

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना की दूसरी लहर जिले में धीरे-धीरे थम रही है। संक्रमित म

By JagranEdited By: Updated: Wed, 28 Jul 2021 11:21 PM (IST)
Hero Image
कोविड के मद्देनजर शहर व गांवों में निगरानी समितियां सक्रिय

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना की दूसरी लहर जिले में धीरे-धीरे थम रही है। संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। हालांकि, यहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संभावित लहर को देखते हुए पूरी सतर्कता बरत रहा है। गांव और शहर क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान जोरों पर है। सैनिटाइजेशन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसमें नगर पालिका परिषद और अग्निशमन विभाग की टीमें संयुक्त रूप से कार्य कर रही हैं। लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा। अपील की जा रही है कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए लापरवाह नहीं समझदार बनें। इसके अलावा औरों को भी संक्रमण से बचाव के लिए सजग करते रहें।

बुधवार को फफूंद, कंचौसी, अजीतमल, दिबियापुर ब्लाक से जुड़े गांवों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। इसके अलावा औरैया ब्लाक के कस्बों में निगरानी समितियों ने घर-घर सर्वे करते हुए कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया। एक सप्ताह से ज्यादा खासी-जुकाम से पीड़ित लोगों को कोविड जांच कराने के लिए कहा गया। करीब 21 लोगों की आरटीपीसीआर लैब में जांच भी कराई गई। सीएमओ डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में सैनिटाइजेशन अभियान रोजाना चलाया जा रहा है। इसके लिए नगर पालिका व अग्निशमन विभाग की टीमें एकजुट हैं। घर के बाहरी परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की कवायद जिले में जारी है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह कोविड-19

प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। शारीरिक दूरी के नियमों में ढिलाई संक्रमण का खतरा बढ़ा सकती है।