अमरोहा, जागरण टीम। गाय को लेकर हुए विवाद में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शकरौली निवासी विजेंद्र सिंह 40 वर्ष ने करीब छह माह पहले बेसहारा घूम रही एक गाय को पकड़कर पाल लिया था। बताया जा रहा है कि गाय रहरा थाना क्षेत्र के गांव तरौली निवासी पशु पालक द्वारा छोड़ी गई थी। विजेंद्र के घर गाय की बेहतर देखभाल की गई।

ये भी पढ़ें...

500 वर्ष पहले वृंदावन में गंडक नदी के शालिग्राम में प्रकटे थे राधारमण लाल जू, पढ़िए प्राकट्य की रोचक कहानी

गाय को लेकर हुआ विवाद, किसान को पीटा

आरोप है कि शनिवार को तरौली निवासी गाय मालिक अपने कुछ साथियों के साथ आए तथा किसान से पूछे बगैर खूंटे से खोल कर अपने घर ले जा रहे थे। पता लगने पर किसान पीछे से पहुंचकर रास्ते में हसनपुर रहरा मार्ग आदर्श इंटर कालेज कुटी दौलतपुर के नजदीक गाय को ले जाते हुए पकड़ लिया। यहां गाय को लेकर विवाद हो गया। आरोपितों ने किसान को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। उप निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में जांच चल रही है। 

Edited By: Abhishek Saxena