Move to Jagran APP

सुहागिनों ने व्रत रख सूर्य को दिया अ‌र्घ्य

अंबेडकरनगर : छठ पर्व पर सुहागिनों ने व्रत रखकर पुत्रों के दीर्घायु की कामना की। बुधवार को डूबते सूर्

By Edited By: Published: Wed, 29 Oct 2014 11:55 PM (IST)Updated: Wed, 29 Oct 2014 11:55 PM (IST)

अंबेडकरनगर : छठ पर्व पर सुहागिनों ने व्रत रखकर पुत्रों के दीर्घायु की कामना की। बुधवार को डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर भगवान भाष्कर की पूजा-अर्चना की। आस्था का पर्व छठ नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।

व्रतधारी महिलाओं ने गांवों में जहां तालाब-पोखरों के किनारे पूजन कर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। वहीं नगर के तमसा तट पर सुहागिनों ने पूजन-अर्चन कर जल में खड़े होकर सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। इसके पूर्व सूप में फल, फूल, पकवान व पूजा सामग्री रख सूर्य डूबने के पूर्व तालाब, पोखरों व नदी के तट पर पहुंचकर पूजा-अर्चना शुरू की।

टांडा संवादसूत्र के मुताबिक छठ पर्व पर घाघरा नदी के तट पर स्थित हनुमान गढ़ी घाट पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी। गाजे-बाजे के साथ पति व परिवारीजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचीं महिलाओं ने सूर्यास्त होते समय पूजन कर बच्चों के सुखी जीवन की कामना किया।

महिलाओं ने की जमकर खरीदारी

शुकुलबाजार : छठ पर्व पर महंगाई का असर होने के बावजूद महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। इस मौके पर फल की दुकान, मिट्टी के बर्तनों के अलावा अन्य पूजा सामग्रियों की दुकानें लगी रहीं। इस व्रत में मिट्टी के पात्र और गन्ने का महत्व है। सूप में गन्ना रखने के साथ नदी में ही उसका मंडप बनाकर पूजा-अर्चना की जाती है। छठ की वजह गन्ना 15 से 20 रुपये की दर से बिका। आलापुर तहसील क्षेत्र के बसखारी, जहांगीरगंज, न्यौरी, रामनगर आदि प्रमुख बाजारों में फलों आदि की खरीदारी के लिए व्रत रही महिलाओं की भीड़ दुकानों पर रही। फलों की दुकानों से लोगों ने नारियल, केला, संतरा, सेब, अनार, नाशपत्ती आदि की खरीदारी की।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.