Move to Jagran APP

Railway News: महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न की घटना में अलीगढ़ स्टेशन अधीक्षक को मिली क्लीन चिट

एक महिला रेलकर्मी ने 28 जुलाई को जीआरपी थाने में एसएस डीके गौतम के विरुद्ध छेड़खानी की तहरीर दी थी। 17 अगस्त को धारा-354 में मुकदमा दर्ज हुआ। रेलवे और सिविल अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम व यौन उत्पीड़न निरोधक समिति ने जांच शुरू की।

By amarish kumarEdited By: Ankur TripathiPublished: Wed, 02 Nov 2022 06:09 PM (IST)Updated: Wed, 02 Nov 2022 06:09 PM (IST)
आरोपित स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम को विशाखा समिति की रिपोर्ट ने क्लीन चिट दे दी

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। रेलवे महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपित स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम को विशाखा समिति की रिपोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में एसएस और कर्मचारी दोनों को प्रयागराज तलब किया गया था।

गलत शिकायत करने पर महिला पर कार्रवाई की सिफारिश

यौन उत्पीड़न निरोधक समिति ने लंबी पूछताछ और जांच के बाद अपनी रिपोर्ट फाइल कर दी है। इसमें महिला कर्मचारी के आरोप खारिज कर दिए गए हैं । समिति ने गलत आरोप लगाने, एक्ट का दुरुपयोग करने पर महिला के विरुद्ध कार्यवाही की सिफारिश भी की है।

28 जुलाई को दर्ज कराया था महिला कर्मचारी ने यह केस

प्रयागराज मंडल के अलीगढ़ स्टेशन पर तैनात एक महिला रेलकर्मी ने 28 जुलाई को जीआरपी थाने में एसएस डीके गौतम के विरुद्ध छेड़खानी की तहरीर दी थी। 17 अगस्त को धारा-354 में मुकदमा दर्ज हुआ। रेलवे और सिविल अधिकारियों की पांच सदस्यीय टीम व यौन उत्पीड़न निरोधक समिति ने जांच शुरू की। 25 अगस्त को दोनों प्रयागराज डीआरएम कार्यालय में तलब हुए। जांच में 12 लोगों से पूछताछ हुई।

जांच रिपोर्ट में एसएस के विरुद्ध षड्यंत्र रचने, पीड़िता द्वारा बार-बार बयान बदलने की बात कही गई। साथ ही षड्यंत्र में एक और रेलकर्मी का नाम सामने आया है। समिति ने एसएस और महिला दोनों का अलीगढ़ से स्थानांतरण करने की सिफारिश की है।

CPRO NCR ने यह बताया

विशाखा कमेटी की रिपोर्ट में एसएस पर लगे आरोप खारिज हो गए हैं। इसके आधार पर पर आगे कार्रवाई की जाएगी। शिफारिश पर भी नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

-हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.