Move to Jagran APP

Navratri 2022: प्रयागराज जंक्शन पर 111 ट्रेनों में मिल रही नवरात्र व्रत विशेष थाली जिसमें हैं खास पकवान

IRCR नवरात्र में यात्रियों को सात्विक भोजन परोस रहा है। देश भर में 78 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें ए वन ए व बी कैटेगरी के स्टेशनों को शामिल किया गया हैं। इन स्टेशनों पर नवरात्र व्रत विशेष थाली (भोजन) यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

By amarish kumarEdited By: Ankur TripathiPublished: Wed, 28 Sep 2022 08:06 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 08:06 PM (IST)
नवरात्र पर आइआरसीटीसी परोस रहा ट्रेनों में 11 तरह के सात्विक भोजन

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आइआरसीटीसी) नवरात्र में यात्रियों को सात्विक भोजन परोस रहा है। देश भर में 78 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसमें ए वन, ए व बी कैटेगरी के स्टेशनों को शामिल किया गया हैं। इन स्टेशनों पर नवरात्र व्रत विशेष थाली (भोजन) यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

बिना लहसुन प्यार का सेंध नमक से तैयार फलाहार भोजन

प्रयागराज जंक्शन पर 111 ट्रेनों में यह सुविधा मिल रही है। यात्री फोन पर आर्डर देकर यह विशेष भोजन मंगवा सकेंगे। यह विशेष भोजन बिना प्याज-लहसुन के बनता है और यात्री को सेंधा नमक (व्रत में खाया जाने वाला नमक) भी दिया जाता है। थाली मांगने के लिए यात्रियों को 1323 पर काल कर के आर्डर देना होगा। कुछ देर में सात्विक थाली यात्री के सीट पर पहुंच जाएगी। इसी तरह की सुविधा पिछले वर्ष भी नवरात्र में यात्रियों को आईआरसीटीसी के द्वारा यात्रियों को उपलब्ध कराई गई थी।

जानिए व्रत स्पेशल थाली में क्या-क्या पकवान

इस विशेष व्यवस्था में नवरात्र स्पेशल थाली, फलाहार थाली, मिनी थाली जैसे पैकेज हैं। जिसमें साबूदाना खिचड़ी, मखमली पनीर, मलाई कोफ्ता, दही, साबूदाना का पराठा, सिंघाड़ा आलू पराठा, आलू चाप, इमली चटनी, साबूदाना टिक्की, सीताफल खीर, रबड़ी आदि का अलग अलग संयोजन रहेगा।

पीआरओ IRCTC ने यह बताया

नवरात्र में व्रत रहने वाले यात्रियों के लिए यह विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। व्रत विशेष थाली का इंतजाम हम प्रयागराज जंक्शन समेत 78 स्टेशनों पर कर रहे हैं। इन स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

आनंद कुमार, पीआरओ, आइआरसीटीसी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.