Move to Jagran APP

इविवि के हॉस्टलों पर 6.96 करोड़ बिजली बिल बकाया

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के हॉस्टलों पर कुल 6.96 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। जबकि यहा रहने वाले छात्रों से बकायदे बिजली शुल्क लिया जा रहा है। अब इविवि के इंजीनियर ने डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी सिंह को पत्र लिखकर बकाया बिल भुगतान करने को कहा है। ऐसे में डीएसडब्ल्यू ने सभी हॉस्टलों के अधीक्षकों से पत्र साझा किया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Oct 2020 08:06 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 08:06 PM (IST)
इविवि के हॉस्टलों पर 6.96 करोड़ बिजली बिल बकाया

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के हॉस्टलों पर कुल 6.96 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। जबकि, यहा रहने वाले छात्रों से बाकायदे बिजली शुल्क लिया जा रहा है। अब इविवि के इंजीनियर ने डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी सिंह को पत्र लिखकर बकाया बिल भुगतान करने को कहा है। ऐसे में डीएसडब्ल्यू ने सभी हॉस्टलों के अधीक्षकों से पत्र साझा किया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि सभी अधीक्षक अपने हॉस्टलों के बकाया बिल का भुगतान करें। अब हॉस्टल अधीक्षकों में भी खलबली मची है। क्योंकि, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अप्रैल से हॉस्टल खाली पड़े हैं। ऐसे में हॉस्टलों की फीस भी छात्रों ने नहीं जमा की है। कई बार इविवि को बिजली विभाग ने चेताया

हॉस्टलों का बिजली बिल भुगतान करने के लिए विभाग ने कई बाद इविवि के प्रशासनिक अफसरों को भी पत्र लिखा। इसके बाद आंशिक भुगतान किया गया। ऐसे में बिजली विभाग ने कई बार इविवि को नोटिस भी भेजा। चेतावनी दी कि यदि बिल का भुगतान नहीं होता है तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऐसे में हर बार इविवि प्रशासन की तरफ से आंशिक भुगतान किया जाता रहा है। किस पर कितना बकाया

सर जीएन झा हॉस्टल 5846997

डॉ. एसआरके हॉस्टल 5010603

इंटरनेशनल हॉस्टल 336006

शताब्दी ब्वाएज हॉस्टल 5389716

डॉ. ताराचंद हॉस्टल 27113259

पीडी ग‌र्ल्स हॉस्टल 36539

एसएसएल हॉस्टल 7420830

पंत हॉस्टल 2144456

एएन झा हॉस्टल 347879

डीजे हॉस्टल 4245096

सर पीसीबी हॉस्टल 6240282

एसएन ग‌र्ल्स हॉस्टल 20098

शताब्दी ग‌र्ल्स हॉस्टल 32067

हॉल ऑफ रेजिडेंस 939374

महादेवी वर्मा ग‌र्ल्स हॉस्टल 2589449

कल्पना चावला ग‌र्ल्स हॉस्टल 1917745

(नोट : सभी आंकडे़ रुपये में)

ट्रस्ट के हॉस्टलों पर बिजली का बिल अधिक बकाया है। उसके लिए हॉस्टल ही जिम्मेदार हैं। इविवि के हॉस्टलों पर बकाए बिजली बिल का भुगतान करने के लिए हॉस्टल और इविवि प्रशासन गंभीर हैं। जल्द ही इसका निदान भी किया जाएगा।

- डॉ. शैलेंद्र मिश्र, जनसंपर्क अधिकारी, इविवि।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.