Move to Jagran APP

महिलाओं को हक दिलाएगा आशा ज्योति केंद्र

जासं, इलाहाबाद : महिलाओं को हक दिलाने के लिए प्रदेश के 11 जिलों में आशा ज्योति केंद्र की स्थापना कर

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 23 May 2017 01:00 AM (IST)
महिलाओं को हक दिलाएगा आशा ज्योति केंद्र

जासं, इलाहाबाद : महिलाओं को हक दिलाने के लिए प्रदेश के 11 जिलों में आशा ज्योति केंद्र की स्थापना कर दी गई है। इन्हीं जिलों में शामिल इस शहर में भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित 'आशा ज्योति केंद्र ने सोमवार से काम शुरू कर दिया है।

शहर में काटजू रोड स्थित काल्विन हास्पिटल के पास आशा ज्योति केंद्र को स्थापित किया गया है। इस केंद्र में एडवोकेट, पांच काउंसलर नियुक्त हैं। एक पुलिस की चौकी स्थापित की गई है। किसी महिला या लड़की किसी भी तरह की ¨हसा या विवाद के लिए इस केंद्र पर जा सकती हैं और उनकी सहायता के लिए निश्शुल्क मदद के लिए अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे। काउंसलर उनकी समस्या सुनेंगे और उनकी मदद के उपाय सुझाएंगे। साथ ही उनकी मदद के लिए इस केंद्र पर पुलिस भी चौबीस घंटे मौजूद रहेगी। जिलाधिकारी संजय कुमार ने केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही यह अपील की है कि आशा ज्योति केंद्र का महिलाएं फायदा उठाएं। इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को विविध सहायता, परामर्श एवं चिकित्सा सेवा भी मिलेगी। उन्होंने जागरूक महिलाओं, समाजसेवी संगठनों और आम नागरिकों से इस महिला सशक्तिकरण के प्रयास से जुड़ने की अपील की है।

इनसेट

मेयर ने भी की तारीफ

इस केंद्र के बारे में मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी महिलाओं से अपील किया है कि वे अपने साथ हो रहे अपराध को आशा ज्योति केन्द्र में दर्ज कराएं, ताकि उनको न्याय मिल सके।

इनसेट

ये हैं केंद्र के नंबर

आशा ज्योति केंद्र पर संपर्क के लिए -0532-2240406 एवं मोबाइल नम्बर- 9415639012 पर डायल करना होगा। मोबाइल पर जानकारी देते ही सहायता की पहल हो जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.