Move to Jagran APP

FIFA World Cup 2022 : फुटबाल के महाकुंभ में गोते लगा रहे अलीगढ़ के खेल प्रेमी, नहीं खेल रही भारतीय टीम

FIFA World Cup 2022 रविवार से फीफा वर्ल्‍ड कप का आगाज हो गया। भारत भले ही इस फुटबाल विश्‍वकप में न खेल रहा है लेकिन यहां फुटबाल की दीवानगी कम नहीं है। अलीगढ़ में लोगों ने उदर्घाटन मैच का आनंद लिया और अपने चहेतों को देखकर खुश हुए।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 21 Nov 2022 07:08 AM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2022 07:15 AM (IST)
रविवार को फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 का शुभारंभ हुआ ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। FIFA World Cup 2022 : भारतीय फुटबाल टीम भले ही फीफा वर्ल्‍ड कप में न हो लेकिन जिले में कई फुटबाल प्रेमी हैं जो वर्ल्‍ड कप मुकाबलों को छोड़ना पसंद नहीं करते। अर्जेंटीना, जर्मनी, ब्राजील, इक्वाडोर व कतर जैसी मजबूत टीमों के बीच मुकाबला देखने से फुटबाल प्रेमी पीछे नहीं रहते। रविवार को रात साढ़े नौ बजे मेजबान कतर व इक्वाडोर टीमों के बीच पहले मुकाबले से फुटबाल के इस महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। कतर के अलबेत स्टेडियम में 60 हजार क्षमता की दर्शक दीर्घा भले हो लेकिन जिले में फुटबाल प्रेमी भी अपने घरों में दर्शक दीर्घा वाले रोमांच के बीच मैच देखते रहे। टीवी स्क्रीन के सामने टकटकी लगाए फुटबाल प्रेमियों ने दोनों देशों के बीच उद्घाटन मुकाबले का आनंद लिया। इसके पहले रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होने वाले उद्घाटन को भी फुटबाल प्रेमियों ने देखा।

loksabha election banner

इनकी सुनो

फुटबाल वल्र्ड कप का रंगारंग उद्धाटन भी काफी रोमांचकारी होता है। कतर व इक्वाडोर के बीच मैच काफी बेहतर हुआ है। मुख्य टीमों के मैच देखना नहीं छोड़ते हैं। इनसे काफी सीखने को भी मिलता है।

- कुनाल सिंह, फुटबालर

पहली बार अरब देश में वल्र्ड कप का आयोजन भी रोमांच से कम नहीं। मेसी व रोनाल्डो पसंदीदा खिलाड़ी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक होगा। संभवत: दोनों का अाखिरी विश्वकप होगा।

- राम, फुटबालर

*Aligarh News : अलीगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को मिलीं 24 नई स्टाफ नर्स, मुख्‍यमंत्री ने बांटे नियुक्‍ति पत्र*

रजत व मजहर का सम्‍मान

अलीगढ़ । जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत गौतम व सचिव मजहर उल कमर का रविवार को स्वागत व सम्मान किया गया। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने रजत गौतम व मजहर उल कमर को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। रजत ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

150 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो की पुमसे व क्योरगी विधा में बेल्ट परीक्षा भी दी। इसमें 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कोच राजीव चौहान व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी शालिनी चौहान के निर्देशन में बेल्ट परीक्षा कराई गई। इस दौान पीयूष गौर, मोनिका, परवेज दिलानी, सावन माथुर, बंटी कुमार, प्रदीप रावत व सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.