Move to Jagran APP

IPL 2023: पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के... रिंकू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर झूमे क्रिकेट प्रेमी, की आतिशबाजी

Aligarh News आइपीएल में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ने का कारनामा कर केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने फिर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। रविवार को उनकी अविस्मरणीय पारी को देख जनपद के क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे।

By Vinod BhartiEdited By: Nirmal PareekPublished: Mon, 10 Apr 2023 12:07 AM (IST)Updated: Mon, 10 Apr 2023 12:07 AM (IST)
रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मचायी धूम

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : आइपीएल में पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ने का कारनामा कर केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने फिर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। रविवार को उनकी अविस्मरणीय पारी को देख जनपद के क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठे। सभी ने रिंकू की उपलब्धि पर जमकर जश्न मनाया गया। आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी गईं। सभी को आइपीएल में रिंकू से शानदार पारी खेलने की उम्मीद थी, जिसे उन्होंने पूरा किया।

अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल महुआखेड़ा में रिंकू सिंह के कोच रहे मसूद अमीनी व क्रिकेट प्रेमी अर्जुन सिंह फकीरा ने प्रशिक्षु क्रिकेटर्स के साथ जश्न मनाया। मसूद अमीनी ने कहा कि प्रशिक्षु क्रिकेटर्स को रिंकू सिंह से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रिंकू के प्रारंभिक संघर्ष की जानकारी दी। अर्जुन सिंह फकीरा ने कहा कि रिंकू ने जनपद का नाम देश और विदेश में रोशन किया है। रिंकू की बल्लेबाजी पर भरोसा है। उनके खेल में निरंतर निखार आ रहा है।

ओजोन सिटी में बांटी गईं मिठाई

ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला एव डायरेक्टर सागर मंगला ने ओजोन टाउनशिप में रिंकू की जीत पर वहां के निवासियों को मिठाई का वितरण कराया। उन्होंने बताया कि रिंकू ने ओजोन सिटी में अपने लिए प्रापर्टी खरीदी है। जिस प्रकार से रिंकू इस बार आइपीएल में खेल रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि कोलकाता नाइटराइडर्स इस बार चैंपियन हो सकती है। शैलेंद्र चौधरी, कमाल खान, अमित ठेनुआ, सुमित बघेल आदि लोग मौजूद रहे। जादौन क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी व कोच आदि ने रिंकू की उपलब्धि पर खुशी मनाई है।

अच्छा मैच था, मुझे विश्वास था, पूरे मन से खेला

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कहा है कि मैच अच्छा था। मुझे अपने विश्वास था। उसी के अनुरूप मैंने अपना खेल खेला। गेंद बल्ले पर आती गई और शाट लगाते रहा। दैनिक जागरण से मोबाइल फोन पर बातचीत में रिंकू सिंह ने अपने खेल से बहुत खुश हूं। दैनिक जागरण से मोबाइल पर हुई बातचीत में रिंकू सिंह ने खुशी जताई। कहा आज मैं बहुत खुश हूं।

रिंकू का बल्ला बहुत अच्छा चला। वे शानदार फार्म में हैं। उम्मीद है कि आगे ऐसे ही रन बनाएंगे।

-राहुल सिंह, रिंकू के दोस्त

हमें उम्मीद है कि उनकी फार्म बरकार रहेगी। वह केकेआर को चैंपियन बनाएंगे।

-साकिब अनवर, क्रिकेटर

हमें गर्व है कि रिंकू हमारे जनपद से हैं। वह बहुत आगे जाएंगे।

-राम, क्रिकेटर

शुरू से ही भरोसा था कि उनका बल्ला इस बार कहर ढहाने वाला है। यह सच हुआ।

-सैम अनवर, क्रिकेटर

शानदार प्रदर्शन किया। अपने खेल की बदौलत वह शीघ्र ही टीम इंडिया में जगह बनाएंगे।

-आयुष्मान यादव, क्रिकेटर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.