Move to Jagran APP

Aligarh Dussehra 2022 : अलीगढ़ में देशभक्‍ति की धुनों पर आएसएस का पथ संचलन अचल ताल से शुरू

Vijayadashami 2022 आज विजय दशमी है पूरे देश में उल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। अलीगढ़ में आज राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ का पथ संचलन होगा। अचलताल से देशभक्‍ति की धुनों पर आरएसएस का पथ संचलन शुरू हो गया।

By Jagran NewsEdited By: Anil KushwahaPublished: Wed, 05 Oct 2022 09:24 AM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 09:24 AM (IST)
Aligarh Dussehra 2022  : अलीगढ़ में देशभक्‍ति की धुनों पर आएसएस का पथ संचलन अचल ताल से शुरू
अलीगढ़ में राष्‍ट्रीय सेवक संघ का पथ संचलन शुरू। सौजन्‍य: जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Vijayadashami 2022 : विजयादशमी पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन शुरू हुआ। देशभक्ति की धुनों के बीच अचल ताल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन शुरू हुआ। इस दौरान पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक इसमें शामिल होकर शक्ति, साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर में तीन स्थानों से संचलन होगा। स्वयंसेवक विधि विधान से शस्त्र पूजन किया।  

loksabha election banner

कोरोना के चलते 2020 में नहीं हुआ था पथ संचलन

1925 में संघ की स्थापना के बाद से विजयादशमी पर पथसंचलन होता है। कोरोना संकट के चलते 2020 में पथसंचलन नहीं हुआ था। 2021 शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पथसंचलन हुआ। संघ की दृष्टि से अलीगढ़ में 19 नगर हैं। सभी नगरों से निकलकर सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवक कदमताल कर पथसंचलन में शामिल होंगे। विभाग प्रचारक गोविंद ने बताया कि आगरा रोड स्थित केपी इंटर कालेज, गूलर रोड स्थित गायत्री पैलेस व रामघाट रोड स्थित एसएमबी इंटर कालेज में सुबह सात बजे शस्त्र पूजन हुआ। इसके उपरांत आठ बजे तीनों स्थानों से पथसंचलन शुरू हुुुआ।

इसे भी पढ़ें : Aligarh News: धमकियों को नजर अंदाज कर Ruby Asif ने जिमाए कन्‍या-लांगुरा, ऐसे किया कन्‍या पूजन, देखते रह गए सब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.