Move to Jagran APP

Aligarh news : अलीगढ़ के ग्राम पंचायत दादों में हेमलता लोधी बनी निर्विरोध प्रधान

Aligarh news अलीगढ़ के बिजौली विकासखंड की ग्राम पंचायत दादों के प्रधान को बीते दिनों विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया था। डीपीआरओ के आदेश पर सोमवार को चौथी बार विकास खंड कार्यालय पर बैठक बुलायी गयी थी।

By Jagran NewsEdited By: Anil KushwahaPublished: Mon, 03 Oct 2022 04:51 PM (IST)Updated: Mon, 03 Oct 2022 04:52 PM (IST)
Aligarh news : अलीगढ़ के ग्राम पंचायत दादों में हेमलता लोधी बनी निर्विरोध प्रधान
प्रधान बनने के बाद समर्थकों के साथ हेमलता लोधी व सदस्‍य।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh news : विकास खंड बिजौली की ग्राम पंचायत दादों के प्रधान को बीते दिनों डीएम के आदेश पर विकास कार्यो में अनियमितताएं पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया था। प्रधान पद के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों का प्रयोग तथा कृत्यों के संपादन के तीन सदस्यीय समिति के गठन के लिए डीपीआरओ के आदेश पर सोमवार को चौथी बार विकास खंड कार्यालय पर बैठक बुलाई गयी थी।

loksabha election banner

सदस्‍यों द्वारा चुनी गयीं प्रधान  

दोपहर 11 बजे समिति के गठन की एडीओ पंचायत सोनवीर सिंह, नागेन्द्र सिंह व सचिव रंजीत सिंह की मौजूदगी प्रक्रिया प्रारंभ हुई। बैठक में कुल 15 सदस्य में से 10 सदस्य उपस्थित हुए। सभी सदस्यों ने एक मत से हेमलता लोधी पत्नी टीपी सिंह राजपूत को अध्यक्ष, तेजप्रकाश राजपूत व पिंकी देवी को सदस्य चुना। उसके बाद एडीओ पंचायत ने सदस्यों द्वारा चुनी गयी प्रधान की घोषणा की।

ये लोग रहे उपस्‍थित

नवनियुक्त ग्राम प्रधान का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़े बजाते हुए जोशीला स्वागत किया। प्रधान चुने जाने पर समर्थकों ने मिठााई वितरित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान पति कल्लू खां, जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव, बादाम सिंह यादव, छायाकार , डा. विशाल गौतम, उमेश यादव मुनीम, तसलीम, इकवाल खां, इमरान खां, किशन कुमार, ओमप्रकाश, गजेन्द्र कुमार, टीपी सिंह राजपूत,संतोष कुमार, पिंकी देवी, ज्ञान सिंह राजपूत, अरून राजपूत, दानिस खां, आसिव मेव, मोहित राजपूत, संगीत कुमार, टीकम सिंह, उदय राजपूत, बबलू खां, होरीलाल, जयदेव, चन्द्रपाल सिंह, कुमरपाल सिंह, जगमोहन, जगतप्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें : Video: मंच पर उछल-कूद करते अचानक गिर गए हनुमान, लीला समझ लोग बजाते रहे तालियां और चली गई कलाकार की जान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.