Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में सांप्रदायिक संघर्ष, पथराव-फायरिंग में तीन घायल, बाइक टकराने के बाद बवाल, एक घंटा जाम रहा आगरा रोड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 07:42 AM (IST)

    Aligarh News सराय सुल्तानी में बाइक टकराने को लेकर हुआ विवाद। दोनों तरफ के रास्ते रोककर काबू किया हंगामा दहशत से बाजार बंद। दूसरी बार हुए पथराव में कार क्षतिग्रस्त। 9.15 बजे सराय सुल्तानी में मारपीट व पथराव। 12 बजे चौकी वाली गली में पथराव व फायरिंग।

    Hero Image
    अलीगढ़ में हिंदू-मुस्लिमों में संघर्ष, पथराव-फायरिंग, तीन घायल।

    अलीगढ़, जागरण टीम। अलीगढ़ शहर के संवेदनशील इलाके सराय सुल्तानी में सोमवार रात बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवकों की घेरकर पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। पुलिस की मौजूदगी में पथराव होता रहा। कुछ राहगीरों से भी मारपीट की गई। दहशत से बाजार बंद हो गया। बड़ी संख्या में फोर्स पहुंचने पर आरोपित भाग गए। तीन लोग घायल हुए हैं। आक्रोशित हिंदू लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी बार कर दिया पथराव और फायरिंग

    आइजी दीपक कुमार, डीएम इंद्रविक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी के पहुंचने पर मामला शांत हो गया, मगर रात 12 बजे सराय सुल्तानी चौकी वाली गली में मुस्लिम लोगों ने पथराव कर दिया। फायरिंग भी की। इससे एक कार क्षतिग्रस्त हुई है। हिंदू पक्ष की ओर से दो तहरीर दी गई हैं। एक 19 नामजद व 20 -25 अज्ञात लोगों के खिलाफ है और दूसरी एक नामजद व अज्ञातों के खिलाफ है।

    बाइक के वाहन से टकराने के बाद हुआ विवाद

    पक्की सराय के दिलीप उर्फ आकाश, हिमांशु व एक अन्य युवक रात करीब साढ़े आठ बजे होटल ताज के पास कुछ सामान लेने गए थे। इनकी बाइक अन्य वाहन से टकरा गई। आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने गालीगलौज की। विरोध करने पर थप्पड़ मारा। वहां से गुजर रहे पक्की सराय के अंकित अपने परिचित हिमांशु को देखकर रुक गए। विरोध करने पर मुस्लिम युवकों व ताज होटल के कर्मचारियों ने उनकी पिटाई कर दी। इन युवकों ने अपने परिचित लोगों को फोन कर दिया। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

    आगरा रोड पर करीब एक घंटे जाम रहा

    इस दौरान आगरा रोड पर करीब एक घंटे जाम रहा। घटना की जानकारी शहर में तेजी से फैल गई। सभी थानों के फोर्स ने हालात पर काबू पाया। दोनों तरफ के रास्ते बंद कर लोगों को हटाया गया। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। तनाव के चलते इलाके में फोर्स तैनात है।

    ये भी पढ़ें...

    Bankebihari Manidr Corridor: बांकेबिहारी मंदिर गलियारा की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, 23 जनवरी की तारीख

    युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें युवक आंशिक रूप से घायल हुए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुछ युवक नशे में प्रतीत हो रहे थे। - कलानिधि नैथानी, एसएसपी 

    comedy show banner
    comedy show banner