2000 Notes Exchange: 2000 का नोट जबरन थमाया तो हो सकती है जेल, जानिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये नियम

2000 Notes Exchange अगर आपको कोई नियोक्ता ग्राहक या दुकानदार दो हजार का नोट जबरन थमाता है तो शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल जबरन नोट देना रिजर्व बैंक की गाइडलाइन का उल्लंघन है। ऐसे होने पर कार्रवाई की जा सकती है।