Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच रास्ते मिल गई पति की जिम ट्रेनर गर्लफ्रेंड, गुस्साई पत्नी ने सड़क पर पटका और फिर हुआ दे दनादन...

    Agra Latest News आगरा के जीवनी मंडी चौराहे पर एक पत्नी और उसके पति की प्रेमिका के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों महिलाओं को चौकी ले जाकर शांत कराया लेकिन वहां भी उनके बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 22 Mar 2025 12:16 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। पत्नी और पति की प्रेमिका में जमकर मारपीट हो गई। पुलिसकर्मी चौकी ले गए, वहां भी महिलाओं के बीच मारपीट हुई। चौकी में हंगामा करते हुए महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने तीन महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवनी मंडी क्षेत्र में डाकखाने वाली गली में रहने वाले युवक के जगदीशपुरा क्षेत्र की जिम ट्रेनर से प्रेम संबंध हैं। युवक स्टांप वेडर है। बताया गया है कि युवक ने जिम ट्रेनर से भी शादी कर ली है और वह गर्भवती है।

    युवक की पत्नी और बहन थी जीवनी मंडी पर

    शुक्रवार शाम युवक की पत्नी अपनी बहन के साथ जीवनी मंडी चौराहे पर थीं। तभी वहां प्रेमिका पहुंच गई। पत्नी ने बहन के साथ मिलकर प्रेमिका की पिटाई कर दी। वहीं प्रेमिका ने भी युवक की पत्नी को पीटा। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया और तीन महिलाओं को जीवनी मंडी चौकी पर ले गए। यहां भी महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। इस बीच महिलाओं ने हंगामा करते हुए महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की। इस पर महिलाओं को छत्ता थाने लाया गया। पुलिस ने तीनों महिलाओं पर शांतिभंग की कार्रवाई कर उन्हें महिला थाने भेजा है।

    इंस्पेक्टर छत्ता बृजेश चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    लंबे समय से चल रहा है विवाद

    जिम ट्रेनर प्रेमिका और युवक की पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी विवाद के बाद 112 पर पुलिस से शिकायत की गई थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। 

    महिला पर कार चढ़ाने की कोशिश करते आरोपित। सौ. वीडियो ग्रैब

    पति को पीटा, पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश

    आगरा। होली रखने को लेकर हुए विवाद में रामरघु एक्साेटिका मारुति सिटी सोसाइटी के प्रबंधक को सोसाइटी में ही रहने वाले नामजद लोगों ने पीटा। शोर सुनकर घर से बाहर आईं पत्नी पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने थाने के साथ ही पुलिस आयुक्त से शिकायत की है।

    वीडियो बनाया तो उनके साथ हुई मारपीट

    बैंक से सेवानिवृत्त आनंद शर्मा रामरघु एक्सोटिका मारुति सिटी में रहते हैं। वह रामरघु एक्सोटिका रेसीडेंट वैलफेयर सोसाइटी के महासचिव और प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के चौराहे पर होली रखी थी। उनके घर के सामने रहने वाले आरोपितों ने 12 मार्च को होली यहां से हटाकर मंदिर के पास रखी थी। उन्होंने वीडियो बनाया तो उनके साथ मारपीट की गई।

    ये भी पढ़ेंः एक पक्ष ने फेंकी चप्पल तो दूसरे ने पानी... जुमा की नमाज में मारपीट, चार लाेग घायल; 28 पर केस दर्ज

    ये भी पढ़ेंः एआरपी परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल, कक्षा 8 का हिंदी का प्रश्न पत्र नहीं हल कर सके गुरुजी; इंग्लिश में सब फेल

    पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत

    पुलिस के पहुंचने पर उस समय मामला शांत हो गया। 13 मार्च की दोपहर 1:15 बजे वह सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे थे। इस दौरान उनके साथ फिर मारपीट की गई। शोर सुनकर घर से बाहर आईं पत्नी संध्या शर्मा पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पीड़ित की ओर से पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे गए हैं।