Move to Jagran APP

Agra Commissionerate: 3 DCP, 22 एसीपी की तैनाती, एडीशनल CP ने पाठा के जंगल में दस्यु सफाए को चलाया था अभियान

Agra Commissionerate नगर जोन में पुलिस उपायुक्त के साथ छह एसीपी तैनात। पूर्वी और पश्चिमी जोन में पुलिस उपायुक्त के साथ चार-चार एसीपी की तैनाती। आगरा में पहले पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह बने हैं। वे पहले आगरा में एसएसपी रह चुके हैं।

By Ali AbbasEdited By: Abhishek SaxenaSun, 04 Dec 2022 07:30 AM (IST)
Agra Commissionerate: 3 DCP, 22 एसीपी की तैनाती, एडीशनल CP ने पाठा के जंगल में दस्यु सफाए को चलाया था अभियान
Agra Commissionerate: आगरा कमिश्नरेट में तैनात होंगे तीन डीसीपी और 22 एसीपी।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा कमिश्नरेट की कानून-व्यस्था को तीन जोन में बांटा गया है। आगरा कमिश्नरेट के पहले आयुक्त के रूप में डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने 29 नवंबर को दायित्व संभाल लिया था। शासन द्वारा शनिवार को जारी किए गए आदेश में शहर के तीन जोन में अधिकारियों की तैनाती स्पष्ट कर दी गई है। नगर जोन में पुलिस उपायुक्त के साथ छह एसीपी तैनात किए गए हैं। जबकि पूर्वी व पश्चिमी जाेन में पुलिस उपायुक्त के साथ चार-चार एसीपी की तैनाती की गई है। न्यू आगरा थाने को एसीपी ताज सुरक्षा के अधीनस्थ किया गया है। तीन जोन में बांटे गए जिले में कुल 22 एसीपी की तैनाती की गई है।

ये है नई व्यवस्था

नगर जोन:

  • पुलिस उपायुक्त: एक
  • एसीपी: 6
  • एसीपी कोतवाली: थाना कोतवाली, एमएम गेट, नाई की मंडी
  • एसीपी छत्ता: थाना छत्ता, मंटोला और एत्माद्दौला
  • एसीपी हरीपर्वत: थाना हरीपर्वत, कमला नगर, न्यू आगरा
  • एसीपी लोहामंडी: थाना लोहामंडी, शाहगंज, जगदीशपुरा
  • एसीपी सदर: थाना सदर, रकाबगंज, ताजगंज
  • एसीपी ताज सुरक्षा: थाना न्यू अागरा, ताज सुरक्षा, महिला थाना एवं पर्यटन थाना

पूर्वी जोन

  • पुलिस उपायुक्त: एक
  • एसीपी: 4
  • एसीपी फतेहाबाद: थाना फतेहाबाद, डौकी, शमसाबाद
  • एसीपी बाह: थाना बाह, जैतपुर और चित्राहाट
  • एसीपी पिनाहट: थाना पिनाहट, बसई अरेला, मनसुखपुरा, पिढ़ौरा
  • एसीपी बासौनी नया सर्किल: थाना बासौनी, खेड़ा राठौर, निबोहरा

पश्चिमी जोन

  • पुलिस उपायुक्त: एक
  • एसीपी: 4
  • एसीपी एत्मादपुर: थाना एत्मादपुर, खंदौली, बरहन
  • एसीपी अछनेरा: थाना अछनेरा, मलपुरा, फतेहपुर सीकरी
  • एसीपी खेरागढ़: थाना खेरागढ़, बसई जगनेर, जगनेर
  • एसीपी सैंया नया सर्किल: थाना कागारौल, सैंया, इरादत नगर

ये होंगे अधीनस्थ

  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात के अधीनस्थ एसीपी यातायात और एसीपी लाइंस होंगे।
  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध के अधीनस्थ् एसीपी अपराध व एसीपी महिला अपराध होंगे
  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल के अधीनस्थ एसीपी सुरक्षा व एसीपी लेखा व कार्यालय होंगे।
  • एसीपी कानून व्यवस्था
  • एसीपी अभिसूचना
  • मुख्य अग्निशमन अधिकारी
  • सहायक रेडियो अधिकारी

ये भी पढ़ें...

Agra News: महिला डाक्टर के अश्लील फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल, वसूली में पांच लाख मांगे, अब आरोप पत्र दाखिल

अपर पुलिस आयुक्त ने संभाला दायित्व

आगरा कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त बनाए गए केशव कुमार चौधरी ने दायित्व संभाल लिया। उनका कार्यालय फिलहाल कलक्ट्रेट स्थित पुराने एसएसपी कार्यालय में होगा। मूलरूप से दरभंगा (बिहार) के रहने वाले केशव कुमार चौधरी वर्ष 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। आगरा में तैनाती से पहले वह बहराईच में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। वह हाथरस, कानपुर देहात, जौनपुर, सिद्धार्थ नगर, चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं। चित्रकूट में वर्ष 2015-16 मे तैनाती के दौरान उन्होंने पाठा के जंगल में दस्युओं के खिलाफ अभियान चलाया था।