Move to Jagran APP

Suicide Case: भाइयों के सताए पति- पत्नी ने फंदे पर लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

Suicide Case एटा के नगला भूड़ निवासी 22 वर्षीय संतोष और उसकी 19 वर्षीय पत्नी शिवानी की शादी पांच महीने पहले हुई थी।

By Tanu GuptaEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 01:25 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 01:25 PM (IST)
Suicide Case: भाइयों के सताए पति- पत्नी ने फंदे पर लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

आगरा, जेएनएन। एटा के थाना अवागढ़ के गांव नगला भूड़ में पति- पत्नी के शव एक पेड़ पर लटके मिले हैं। दोनों को उनके भाइयों ने घर से निकाल दिया था और तब से गांव के बाहर झौंपड़ी में रह रहे थे।

नगला भूड़ निवासी 22 वर्षीय संतोष और उसकी 19 वर्षीय पत्नी शिवानी की शादी पांच महीने पहले हुई थी।  संतोष के पांच भाई हैं, उनसे बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। भाइयों ने संतोष और उसकी पत्नी को हाल ही में घर से निकाल दिया था। बेघर होने के बाद दंपती ने गांव के बाहर त्रिपाल डालकर एक झौंपड़ी बना ली थी, जिसमें दोनों गुजर बसर कर रहे थे। संतोष की माली हालत भी अच्छी नहीं है और वह मजदूरी का काम करता था। पांच दिन पूर्व भाइयों से झगड़ा भी हुआ था, लेकिन पति- पत्नी को घर में जगह नहीं मिली। माना जा रहा है कि इन्हीं बातों से क्षुब्ध होकर संतोष और शिवानी ने खुदकशी कर ली। उनके शव गांव के बाहर नदी किनारे स्थित नीम के पेड़ पर बुधवार को ग्रामीणों ने देखे तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव अपने कब्जे में कर लिए। खबर मिलते ही मृतका शिवानी के मायके वाले भी पहुंच गए, जिन्होंने संतोष के भाइयों पर हत्या करके शव लटकाने का आरोप लगाया है। उधर खबर मिलते ही एसएसपी सुनील कुमार सिंह और कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

प्रथम दृष्टया मामला खुदकशी का लग रहा है। घटना को लेकर गंभीरतापूर्वक छानबीन की जा रही है। अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सुनील कुमार सिंह, एसएसपी एटा 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.