Move to Jagran APP

Success Story: यूपी की टॉपर लिस्ट जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं का ये है सपना, IAS तो किसी ने डाक्टर बनने की है ठानी

UP Board Success Story Of Somya Agra News आगरा में हाईस्कूल में 94.98 प्रतिशत और इंटर में 83.28 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। बीआर इंटर कॉलेज की सौम्या 97.17 प्रतिशत का साथ 10 में टॉप किया है। शिव प्रसाद इंटर कालेज के गौरव यादव 96.5 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं इंटर में पी एस इंटर कॉलेज की अनु धाकरे 97 प्रतिशत अंक के साथ रहीं टॉपर।

By Abhishek Saxena Edited By: Abhishek Saxena Sat, 20 Apr 2024 04:44 PM (IST)
Success Story: यूपी की टॉपर लिस्ट जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं का ये है सपना, IAS तो किसी ने डाक्टर बनने की है ठानी
Agra News: आगरा की सौम्या यूपी में आठवें स्थान पर रही हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। यूपी बोर्ड परीक्षा घाेषित होते ही आगरा में परीक्षार्थियों में उत्साह भर गया। आगरा को सौम्या यूपी की सूची में आठवें स्थान पर रहीं। वहीं इंटर में आगरा की टॉपर अनु धाकरे प्रदेश की टापर लिस्ट में रही पांचवें स्थान पर रही हैं।

अंजली, अदिति गुप्ता और नेहा शर्मा रहीं प्रदेश में आठवें और रंजीत कुमार रहे प्रदेश में नौंवे स्थान पर। बीआर इंटर कालेज, फतेहपुर सीकरी की सौम्या 97.17 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल टॉ किया है।

अदिति गुप्ता पुत्री अमित गुप्ता निवासी राजपूत मौहल्ला कस्वा फतेहाबाद की निवासी हैं। पिता अमित कुमार गुप्ता और माता दीपिका गुप्ता दोनों प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। एक भाई और दो बहनें हैं। परिवार की स्थिति मध्यम वर्ग है। आनलाइन पढ़ाई भी करती थी।

ये भी पढ़ेंः UP Board 10th 12 Toppers List: यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, किस जिले में किसने किया टॉप, यहां करें चेक

नेहा बनना चाहती हैं आइएएस

नेहा शर्मा पुत्री नरेन्द्र उपाध्याय एडवोकेट निवासी डौकी माता का नाम पुष्पा उपाध्याय रोजाना 8से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। आईएएस बनना चाहती है नेहा। इस सफलता का श्रेय पापा मम्मी और गुरुजनों को देती है। परिवार की स्थिति मध्यम वर्ग है।

ये भी पढ़ेंः UP Board Result: पिता दिल्ली से लाकर बेचते हैं जूता, बेटे ने पूरा किया सपना, यूपी में पाया इंटरमीडिएट परीक्षा में ये स्थान, ये है सपना

नीट की तैयारी कर रहे हैं रंजीत कुमार

बमरौली कटारा निवासी रंजीत कुमार पुत्र दिनेश कुमार डाक्टर बनना चाहते हैं। नीट की तैयारी कर रहे हैं।पिता की फर्नीचर की दुकान करते हैं।5 से 6घंटे रोजाना घर पर पढ़ाई करते हैं। माता मुंद्रा देवी मौर्या गृहणी है। बड़ी बहन वर्षा एमएससी की फाइनल वर्ष है।भाई मनीष मौर्या प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं।

सौम्या ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में किया टॉप

कस्बा के रामकृष्ण कॉलोनी में अपने नाना एवं मां के साथ रहकर कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने वाली सौम्या ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया है। मां गुड़िया , छोटे भाई बहन के साथ रहती है। सौम्या ने 97. 17 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी है। पिता मुकेश कुमार 5 वर्षों से अलग रहते हैं।

सौम्या का इंटरव्यू

  • पिता का नाम मुकेश कुमार
  • नाना का नाम जयपाल
  • मां माता का गुड़िया
  • छोटी-बहन- वंदना कक्षा 8
  • छोटा भाई- कार्तिक- कक्षा 5 का छात्र है।
  • मध्यवर्गीय परिवार।

प्रशासनिक सेवा में रहकर करना चाहती है लोगों की मदद

सौम्या कड़ी मेहनत करके इस बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। प्रशासनिक सेवा में रहकर दीन दुखियों की मदद करना चाहती है। केवल पढ़ाई के उद्देश्य से ही इंटरनेट का उपयोग किया है। पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने सौम्या के घर पहुंच कर सम्मान किया है।