Move to Jagran APP

एसएन में आज से ओपीडी बंद, फोन से मिलेगा परामर्श

कोरोना के केस बढ़ने पर ओपीडी की गई बंद टेलीमेडिसिन ओपीडी के नंबरों पर फोन कर सुबह आठ से शाम चार बजे तक ले सकेंगे परामर्श

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Apr 2021 05:55 AM (IST)Updated: Wed, 14 Apr 2021 05:55 AM (IST)
एसएन में आज से ओपीडी बंद, फोन से मिलेगा परामर्श

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के केस बढ़ने पर एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी बुधवार से बंद कर दी गई है। अब एसएन की टेलीमेडिसन ओपीडी के नंबर पर संपर्क कर मरीज सुबह आठ से शाम छह बजे तक परामर्श ले सकेंगे। गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती किया जाएगा। टेलीमीडिसन ओपीडी प्रभारी डा. कामना सिंह ने बताया कि मरीज सुबह आठ से शाम चार बजे तक फोन नंबर पर संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं। इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। ट्राएज ओपीडी में बुखार के मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। हर रोज 1500 से 1800 मरीज

loksabha election banner

एसएन की ओपीडी में हर रोज 1500 से 1800 मरीज आते हैं। ओपीडी बंद होने से मरीजों को परेशानी होगी। अभी जिला अस्पताल में ओपीडी चलती रहेंगी। निजी चिकित्सकों ने भी मरीज देखने की संख्या सीमित कर दी है। टेलीमेडिसिन ओपीडी, सुबह आठ से शाम चार बजे तक मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421

सर्जरी -9045271466

वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421

हड्डी रोग- 9045071466

चर्म रोग -7310640421

स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466

बाल रोग- 9045329042

मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077

नेत्र रोग- 8979829042

ईएनटी -9557891628

दंत रोग - 7457891612 हर सात मिनट में कोरोना का एक नया केस

आगरा,जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। अब हर सात मिनट में कोरोना का एक नया केस सामने आया है। मंगलवार को कोरोना के अभी तक के सर्वाधिक 197 नए केस आए हैं। कोरोना के सक्रिय केस 909 पहुंच गए हैं।

दयालबाग निवासी बुजुर्ग दंपती, धांधुपुरा निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, सीएचसी अकोला में भर्ती मरीज, कमला नगर निवासी दंपती, काबेरी कास्तुब सिकंदरा निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य, नोर्थ विजय नगर कालोनी निवासी दंपती, आइजी कार्यालय के तीन कर्मी, सैनिक विहार निवासी महिला और उनकी 11 साल की बेटी में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 11799 हो गई है। कोरोना से 182 मरीजों की मौत हो चुकी है। 38 मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या अब बढ़ने लगी है। मंगलवार को 38 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। अभी तक 10708 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। मंगलामुखी में कोरोना की पुष्टि

सिकंदरा क्षेत्र निवासी 34 साल की मंगलामुखी में कोरोना की पुष्टि हुई है। ग्रीन पैराडाइज दयालबाग निवासी 15 साल के बालक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 137 कालोनियों से मिले कोरोना के नए केस

आजाद नगर, अलका पुरी प्रतापनगर,

अर्जुन नगर खेरिया मोड, अवधपुरी, आवास विकास कालोनी सैक्टर 4, 7, 16, बाग फरजाना, बाग मुजफ्फर खां,

भाग्य ज्योति एन्क्लेव,भावना एस्टेट सिकंदरा, बोदला, ब्रज द्वारिका कालोनी, बुलंद सिटी फतेहाबाद रोड, दयालबाग, डिफेंस कालोनी, धांधुपुरा, धूलियागंज, दुर्गा नगर राजपुर चुंगी, एत्माद्दौला, गेंदालाल कालोनी शाहगंज, गंगा गली कचहरी घाट, गंगा रतन रेसीडेंसी चमरौली, गनणति अपार्टमेंट नियर खंदारी हिदी संस्थान,

गायत्री मनहार गार्डन नियर रोहता

गोकुलपुरा, ग्रीन पैराडाइज दयालबाग,

गुजराती पाडा फूल वाली गली शाहगंज, गुलाब राय रोड दिल्ली गेट, हल्का मदान नाई की मंडी, हरीपर्वत, ईदगाह कालोनी, जेपी रेसीडेंसी, जगदीशपुरा, जयपुर हाउस, जयवीर पुरम अलबतिया, जंगजीत नगर, कचहरीघाट, कहरई ताजगंज, काला महल, कमला नगर, कौशलपुर दयालबाग, कावेरी कुंज कमलानगर, खंदारी, कहरई मोड, कोलारा खुर्द, कृष्णा लोक पश्चिमपुरी, कृष्णा नगर, लक्ष्मी पैलेस देवरी रोड, लोहामंडी, एमएम गेट, माधव नगर, मानस नगर, मारुति एन्क्लेव फेस 2, मारुति फोरेस्ट बरौली अहीर, मऊ रोड, मोहनपुरा, मोतीलाल नेहरू रोड नियर पालीवाल पार्क, मुस्तफा क्वार्टर, नगला अजीता, नगला छि²ा बापू नगर लंगड़े की चौकी, नगला गुला सराय बोदला, नगला मोहन शाहगंज, नाई की मंडी, नौबस्ता लोहामंडी, नौलक्खा सदर, नेहरू एनक्लेव शमसाबाद, नेहरू नगर, नेताजी नगर नामनेर, न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर, न्यू आगरा कालोनी, नार्थ विजय नगर कालोनी, आफिसर कालोनी चर्च रोड, पंचवटी कालोनी, परशुराम नगर, पार्क व्यू रेसीडेंसी, पश्चिमपुरी, पवनधाम कॉलोनी फेस 1 शमसाबाद, पेठे वाली गली ताजगंज, पुष्पांजलि पुरम ताजनगरी, पुष्पकुंज मऊ रोड खंदारी, पुष्पांजलि बाग, पुष्पांजलि विहार, पीडब्ल्यूडी कालोनी, आरपी नगर धांधुपुरा ताजगंज, राधानगर फाउंड्रीनगर, राहुल विहार, रेलवे आफिसर कालोनी, रकाबगंज, राकेश नगर श्याम विहार, रावली नियर गांधी जी मूर्ति एमजी रोड, सदर भट्टी मंटोला, शहीद नगर, सैनिक नगर, संजय प्लेस एचआइजी, सराय बोदला, शाहगंज, शंकर ग्रीन अपार्टमेंट ताजगंज, शमसाबाद, शांतिकुंज अर्जुन नगर, शीतल कोठी कैम्पस नियर सेंट जोंस कालेज, श्याम वृंदावन अपार्टमेंट पश्चिमपुरी रोड, सिकंदरा, सिधी बाजार, सुमन नगर ताजगंज, स्वामी बाग, ताजनगरी, टेढ़ी बगिया, तोपखाना, टावर कावेरी कौस्तुभ विभव रेजीडेंसी राजपुर चुंगी, विद्यानगर, विकासपुरी नियर राधिका विहार, वेस्ट अर्जुन नगर, अछनेरा, अकोला, बाह नियर डाक बंगला, बरौली अहीर, बिचपुरी, डावली फतेहपुर सीकरी रोड, दिगनेर एनटीपीसी, फतेहाबाद, गढ़ी गुलाबी, हिमांयुपुर, कहकरारी, महुआ खेरा काला खेरिया, नगला अरउआ,नगला लालदास, नगला ब्राहृमण किरावली, नगला गूलर, नगला लाले एत्मादपुर, पादकोली बाह, पिपरा डौकी, पुरामाना किरावली, रायभा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.