Illegal Conversion Racket: लंदन से फंडिंग करता है अब्दुल रहमान का भतीजा, मतांतरण कर रोहतक की युवती का कराया निकाह
Illegal Conversion Racket आगरा में मतांतरण के मामले में नया मोड़ आया है जिसमें कनाडा के बाद लंदन से भी फंडिंग का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अब्दुल रहमान के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है जिससे पता चला है कि उसका भतीजा लंदन से आयशा के माध्यम से पैसे भेजता था। अब्दुल रहमान जो दिल्ली का रहने वाला है मतांतरण गिरोह को निर्देश देता था।

जागरण संवाददाता, आगरा। Illegal Conversion Racket: मतांतरण के मामले में फंडिंग में कनाडा से सैयद दाउद द्वारा की जाने वाली फंडिंग के बाद अब लंदन का नाम सामने आया है। फंडिंग करने वाला शख्स अब्दुल रहमान का भतीजा बताया जा रहा है। पुलिस ने अब्दुल रहमान के बैंक से संबंधित सारे प्रपत्र अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला अब्दुल रहमान मतांतरण कराने वाले गिरोह के सदस्यों को दिशा-निर्देश देता था। इसकी पुष्टि गिरफ्तार की जा चुकी गोवा की आयशा से पहले ही हो चुकी थी। पूछताछ में सामने आया कि मुस्तफाबाद के दो मंजिला घर में रहने वाले अब्दुल रहमान का रिश्ते का भतीजा लंदन में रहता है। वहां से वह आयशा के जरिए फंड भेजता था।
लंदन में रहता है अब्दुल रहमान का भतीजा
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि अब्दुल रहमान का भतीजा लंदन में रहता है। भतीजा वहां क्या करता है? कितने रुपये भेजता है? इसका पता लगाने के लिए अब्दुल रहमान के बैंक खातों से संबंधित प्रपत्रों को कब्जे में लिया गया है। अन्य जांच एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं। वहीं मूलरूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले कनाडा में रह रहे सैयद दाउद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने इंटरपोल से उसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दाउद वहां धर्म के नाम पर पुण्य करने को आर्थिक मदद मांगता था। भोपाल की युवती का मतांतरण करवाकर बेटे से कराया था निकाह: पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि अब्दुल रहमान ने भोपाल की युवती का मतांतरण कराके उससे अपने बेटे का निकाह कराया था। वह परिवार समेत मुस्तफाबाद में रह रहा था। पुलिस भोपाल की युवती के बारे में भी छानबीन कर रही है।
रोहतक की युवती से करवाया था निकाह
दिल्ली में बैठकर मतांतरण गिरोह की कमान संभालने वाले अब्दुल रहमान ने रोहतक की युवती का मतांतरण के साथ उसका शादीशुदा युवक से निकाह भी करवाया था। पुलिस युवती से जुनैद के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। युवती दलित समाज की बताई जा रही है।
नौ माहल पहले वह घर से भागी
सोमवार को दिल्ली में अब्दुल रहमान के घर से बरामद युवती से हुई पूछताछ के अनुसार दिल्ली के रहने वाले जुनैद से उसका परिचय हुआ था। नौ माह पहले वह उसके साथ घर से भाग गई। जुनैद उसे अब्दुल रहमान के पास ले गया। कुछ दिनों बाद वह मुस्लिम बन गई। इसके बाद जुनैद के साथ उसने निकाह कर लिया।
रोहतक के सांपला थाने में दर्ज है गुमशुदगी
युवती को उसके शादीशुदा होने की जानकारी निकाह के बाद हुई। जुनैद और अब्दुल रहमान के बीच कैसे संबंध थे, इसका फिलहाल जवाब नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि रोहतक के सांपला थाने में गुमशुदगी दर्ज है। थाना पुलिस के माध्यम से युवती के स्वजन को सूचना भिजवा दी है। जुनैद की भी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।