जिम ट्रेनर ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती को फंसाया, फिर आगरा के होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म; अब लड़की...
जिम ट्रेनर ने रॉ एजेंट बनकर डेटिंग एप पर कनाडा की युवती से पहले मित्रता की उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। कनाडा की युवती से इस वर्ष मार्च में टिंडर एप पर मित्रता हुई थी। ताजमहल देखने आई युवती ने आगरा के बारे में जानकारी के लिए एप पर साहिल से मित्रता की थी। मार्च में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशा मिला युवती को बेहोश कर दिया।
जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: सिकंदरा के शास्त्रीपुरम के रहने वाले जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती से डेटिंग एप पर मित्रता के बाद शारीरिक शोषण किया। कनाडा में रहने वाली अप्रवासी भारतीय युवती इस वर्ष मार्च में ताजमहल देखने आगरा आई थी।
स्थानीय लोगों और यहां के बारे में जानकारी के लिए उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया। एप पर युवती की मुलाकात सिकंदरा हाईवे स्थित राइनोस जिम के ट्रेनर साहिल शर्मा से उसकी मुलाकात हुई।
नशा मिली कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा खिलाकर किया बेहोश
युवती के अनुसार दोनों के बीच बातचीत होने लगी। साहिल ने 20 मार्च को उसे ताजनगरी के होटल साहिब्स रायल विले में मुलाकात को बुलाया। दोनाें ने यहीं पर कमरा लिया। रात में उसे नशा मिली कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा खिलाकर बेहोश कर दिया। यहां पर साहिल ने उससे दुष्कर्म किया। होश आने अपने साथ हुई घटना का पता चलने पर वह आक्रोशित हो गई। जिस पर साहिल शर्मा ने बताया कि वह खुफिया एजेंसी रॉ में एजेंट है।
युवती का दावा, साहिल ने कहा, वह शादी करना चाहता है
इस बारे मे अपने परिवार और मित्रों को भी नहीं बताया है। वह उससे शादी करना चाहता है, इसलिए उससे झूठ बोलकर रिश्ता नहीं करना चाहता। क्योंकि वह देश का जांबाज सिपाही है, कभी उसकी जान भी जा सकती है। जिसके बाद वह कनाडा लौट गई।
साहिल ने दबाव बनाकर उसे अगस्त में दोबारा बुलाया
युवती का आरोप है कि अगस्त महीने में फिर मां से मुलाकात की बात कहकर उसे आगरा बुलाकर सिकंदरा के होटल जोधा में बुलाया था
अगस्त और सितम्बर में साहिल ने फिर बनाए संबंध
अगस्त और सितंबर के दौरान दिल्ली और आगरा में साहिल ने उससे संबंध बनाए। रॉ एजेंट होने के चलते अपनी गोपनीयता को बरकार रखने के लिए दबाव बनाकर वाट्सएप चैट डिलीट करा दी। अपने एक अपरिचित मित्र और खुद को भी पुलिस अधिकारी बताने वाले आरिफ अली नाम के व्यक्ति के सामने भी उसे परोसा।
ये भी पढ़ेंः राकेश टिकैत ने दिया बंटोगे तो लुटोगे का नारा...किसानों की महापंचायत में दी राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी
ये भी पढ़ेंः Jaipur Chemical Tanker Blast: हादसे में जिंदा जला मैनपुरी का युवक, जयपुर पहुंचे घरवालों को मिला सिर्फ कंकाल
कनाडा लौटने के बाद साहिल को दी गर्भवती होने की जानकारी
कनाडा लौटने के बाद उसने फेसबुक मैंसेजर के माध्यम से साहिल को अपने गर्भवती होने की जानकारी दी तो आरोपित ने ब्लाक कर दिया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।