Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: यमुना एक्सप्रेसवे पर रात 1 से 4 बजे तक युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती

    Agra News यमुना एक्सप्रेस-वे से घर जा रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान की। ईको गाड़ी टीम बना पकड़ी है। पीड़ता सदमे में है।

    By Yashpal SinghEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 29 Dec 2022 12:38 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: नोएडा से आ रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है।

    आगरा, जागरण संवाददाता। नोएडा से औरैया जा रही युवती को इको गाड़ी चालक और उसके दो साथियों ने शिकार बना लिया। एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर में झाड़ियों में ले जाकर आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती को बदहवास हालत में टेंपो में बैठाकर आरोपित भाग गए। पीड़िता की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक घंटे में ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवती की तहरीर पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा के लिए ईको गाड़ी में बैठी थी युवती

    औरैया के बिधूना निवासी 23 वर्षीय युवती मंगलवार रात 8:00 बजे नोएडा के सेक्टर 37 से आगरा के लिए ईको गाड़ी में बैठी थी। युवती ने पुलिस को बताया कि रात 1:00 बजे इको गाड़ी यमुना एक्सप्रेस-वे के कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची। यहां सभी सवारियों को उतारने के बाद चालक ने कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है। इस पर युवती इको गाड़ी में ही बैठी रही। थोड़ी दूर चलते ही आरोपित ने अपने दो और साथियों को बुला लिया। इसके बाद गाड़ी को रोड के साइड पर खड़ा कर आरोपित युवती को झाड़ियों की तरफ ले गए। रात 1:00 से 4:00 बजे तक आरोपियों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। तड़के 4:00 बजे बाद उन्होंने युवती को फिरोजाबाद जा रहे टेंपो में बैठा दिया और भाग गए।

    युवती ने पुलिस से शिकायत करने की जुटाई हिम्मत

    फिरोजाबाद पहुंचने के बाद युवती ने पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत जुटाई और वह वापस एत्मादपुर पहुंच गई। बुधवार सुबह 7:00 बजे पीड़िता ने एत्मादपुर थाने में जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस युवती को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे। युवती ने बताया कि आरोपित आपस में जयवीर टीटू और चाचा नाम ले रहे थे। इसी के आधार पर पुलिस ने कुबेरपुर टेंपो स्टैंड पर जाकर चालक की जानकारी की। इसके बाद कड़ियां जुड़ती गईं और पुलिस को तीनों आरोपितों के नाम पता चल गया।

    ये भी पढ़ें...

    Tunisha Sharma Death: आत्महत्या में फंसा शीजान का मेरठ कनेक्शन आया सामने, यहां रहता था परिवार

    पुलिस ने एक घंटे में ही पकड़े आरोपित

    एक घंटे में ही पुलिस ने एत्मादपुर कस्बा निवासी जयवीर टीटू और उसके तीसरे साथी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपितों ने घटना स्वीकार कर ली। जयवीर ईको चालक है। उसने अपने दो साथियों को मौके पर बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।

    डीसीपी पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। तीनों आरोपित पकड़े गए हैं। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। छात्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे मेडिकल के लिए भेजा जाएगा। छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपितों की ईको गाड़ी को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ें...

    स्पा सेंटर में देह व्यापार, ग्राहकों के सामने होती थी कैटवाक, टूरिस्ट वीजा पर आगरा में थीं थाईलैंड की युवतियां

    दो माह पहले नौकरी छोड़कर आ गयी थी युवती

    पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। वह 12वीं में पढ़ रही है और कुछ माह पहले नौकरी करने के लिए नोएडा गई थी। वहां उसकी मौसी रहती हैं। मौसी के घर में रहकर उसने एक कपड़े की फर्म में नौकरी की थी। 6 मई तक नौकरी करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद वह अपने घर आ गई थी। उसके दस हजार रुपये फर्म मालिक पर शेष थे, उन्हें लेने के लिए नोएडा गई थी। फर्म मालिक ने यह रकम बाद में देने के लिए बोल दिया। इसके बाद वह अपने घर जाने के लिए नोएडा से मंगलवार रात को ही निकली थी।