यूएस नागरिकों को ठगने वाली दुकान, डालर में होती थी ठगी, संचालक ने सीखा था पूरी तरीका, रोजाना 1 लाख की कमाई

स्काइप पर अमेरिकियों का आनलाइन खरीदते थे डाटा। संचालक को था अमेरिकी नागरिकों से बातचीत करने का तर्जुबा। पहले भी कर चुका था काल सेंटर में काम। साफ्टवेयर की मदद से पहले से लिखी स्क्रिप्ट पढ़ते थे कर्मचारी बैंक में धोखाधड़ी की शिकायत करने के बाद करते थे ठगी