आगरा का फर्जी काल सेंटर, अमेरिकी रिचर्ड निकला ठगी का मास्टर माइंड, संचालक को बिट क्वाइन से हिस्सा देता था
संपर्क में था काल सेंटर संचालक दो हजार अमेरिकियों से ठगी दूतावास को भेजी रिपोर्ट। छानबीन में कंपनी के बैंक अकाउंट और बिट क्वाइन अकाउंट की जानकारी मिली है। बैंक अकाउंट में कितने रुपये हैं। यह बैंक से पता किया जाएगा। दोनों अकाउंट सीज कराए जाएंगे।