Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही,अछनेरा ब्लॉक में नहीं मिल रही लोगों को सुविधा; अल्टीमेटम जारी
Ayushman Cardआखिर गरीबों को ऐसे कैसे इलाज कराना नसीब होगा। सीडीओ की समीक्षा में आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति सामने आई है। जनपद के सभी 15 ब्लाकों में अछनेरा सबसे पीछे हैं। फतेहपुर सीकरी पिनाहट और फतेहाबाद में स्थिति भी संतोषजनक नहीं है।