आगरा में मृत घोषित किए बच्चे ने 12 घंटे बाद खोली आंखें; हॉस्पिटल ले जाने पर मौत; परिजनों ने लगाए आरोप

Agra News आगरा में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। दावा है कि सीएचसी पर डॉक्टर ने जिस नवजात को मृत बताया उसकी 12 घंटे बाद धड़कन चल रही थी। जल प्रवाह करते समय नवजात ने आंखें खोली तो परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे।