Agra: ताजनगरी में बनेगा प्रेम मंदिर की थीम पर पार्क, होंगी राधा-कृष्ण की मूर्तियां; बच्चों का होगा मनोरंजन

Agra News जयपुर के मसाला चौक की तर्ज पर एडीए ने ताजनगरी फेज-दो में चौपाटी को विकसित किया है। चौपाटी में हर दिन चार से पांच हजार लोग आ रहे हैं। चौपाटी में खाने के साथ ही अब किड्स प्ले जोन विकसित किया जाएगा।