Move to Jagran APP

चीनी फोन निर्माता कंपनियों ने शुरू की Sub-Brand वॉर, जानें भारतीय यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर

इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि कंपनियां सब-ब्रैंड्स को मार्केट में लॉन्च कर किस तरह से अपनी स्थिति को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 18 Sep 2018 05:07 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 07:33 AM (IST)
चीनी फोन निर्माता कंपनियों ने शुरू की Sub-Brand वॉर, जानें भारतीय यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर
चीनी फोन निर्माता कंपनियों ने शुरू की Sub-Brand वॉर, जानें भारतीय यूजर्स पर क्या पड़ेगा असर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अपने सब-ब्रैंड्स को लॉन्च करने की नई परंपरा शुरू की है। Poco, RealMe और Innelo को इसी रणनीति के तहत पेश किया गया है। आपको बता दें कि Poco शाओमी का, RealMe ओप्पो का और Innelo आईवूमी का सब-ब्रैंड है। इन्हें हाल फिलहाल में ही मार्केट में उतारा गया है। वहीं, मौजूदा सब-ब्रैंड की बात करें तो हुआवे भारत में काफी समय से अपने सब-ब्रैंड हॉनर को ऑपरेट कर रहा है। इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि कंपनियां सब-ब्रैंड्स को मार्केट में लॉन्च कर किस तरह से अपनी स्थिति को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही हैं।

loksabha election banner

भारतीय कंपनियों ने अपनाई थी ये रणनीति:

इस तरह की रणनीति भारतीय स्मार्टफोन निर्माताओं ने भी अपनाई थी। लेकिन वो इसमें सफल नहीं हुए। इसके बाद चीनी कंपनियों द्वारा सेट किए गए नए ट्रेंड के तहत स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मच गई है। विश्लेषकों के मुताबिक, पेरेंट कंपनी के स्मार्टफोन और उसकी सब-ब्रैंड कंपनी के स्मार्टफोन का ई-कॉमर्स मार्केट पर दबदबा देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि Realme 2 की अब तक 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

जानें कंपनियों का क्या है कहना?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iVOOMi इंडिया के सीईओ अश्वीन भंडारी ने बताया कि फोन निर्माता यूजर्स की अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हर प्राइस कैटेगरी पर फोकस कर रहे हैं। वहीं, IDC इंडिया के एसोसिएट रिसर्च डायरेक्टर नवकेंदर सिंह ने कहा कि अपने पेरेंट ब्रैंड को बिना प्रभावित किए कंपनियां अपनी स्थिति को भारत में और मजबूत करने के लिए सब-ब्रैंड्स लॉन्च कर रही हैं। इसके साथ ही सिंह ने यह भी कहा कि Poco की बात करें तो यह शाओमी का मिड-प्रीमियम रेंज स्मार्टफोन है। वहीं, RealMe ओप्पो का बजट सेगमेंट का ब्रैंड है। 

माइक्रोमैक्स दोबारा पेश कर सकता है Yu स्मार्टफोन:

चीनी कंपनियां हुआवे और ओप्पो के सब-ब्रैंड्स हॉनर और RealMe यूजर्स के बीच सफल हुए हैं। इन कंपनियों का ज्यादा फोकस ऑनलाइन मार्केट पर है। इन्हीं की सफलता को देखते हए चीन की शाओमी और हॉन्ग-कॉन्ग की आईवूमी ने अपने सब-ब्रैंड Poco और Innelo पेश किए। वहीं, माइक्रोमैक्स भी जल्द ही अपने Yu सब-ब्रैंड को फिर से लॉन्च कर सकता है।

भारतीय यूजर्स को क्या होगा फायदा:

भारत में कंपनियां लगातार अपने सब-ब्रैंड्स लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में यूजर्स के पास एक से ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। यही नहीं, कंपनियां यूजर्स को बजट से लेकर मिड और प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन्स उपलब्ध करा रही हैं। साथ ही इन स्मार्टफोन्स में यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के तहत इस तरह पाएं फ्री मोबाइल फोन के साथ 1000 रुपये

Honor 7S रिव्यू: फीचर फोन से स्मार्टफोन में करना है अपग्रेड तो अच्छा विकल्प

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई हॉनर डेज सेल, 5000 रुपये सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.