Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo Z1 Pro Launch: 5000mAh बैटरी और Snapdragon 712 के साथ जल्द होगा भारत में पेश

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 05:28 PM (IST)

    Vivo भारतीय बाजार में Vivo Z1 Pro को जल्द लॉन्च करने वाली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Vivo Z1 Pro Launch: 5000mAh बैटरी और Snapdragon 712 के साथ जल्द होगा भारत में पेश

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo भारतीय बाजार में Vivo Z1 Pro को जल्द लॉन्च करने वाली है। PUBG Mobile के चल रहे रीजनल फाइनल में यह कन्फर्म किया गया की Vivo Z1 Pro को नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जाएगी। इसी के साथ यह कंपनी का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जो भारत में पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसी के साथ भारत में लॉन्च होने वाली यह पहली Vivo Z सीरीज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको पता होगा की Vivo, PUBG Mobile Open Club championship 2019 का आधिकारिक टाइटल स्पोंसर है। इसी के साथ भारतीय टीम के सभी 16 सदस्य यह गेम Vivo Z1 Pro पर खेल रहे हैं।

    PUBG Mobile फाइनल में दिखाई गई टीजर वीडियो में यह भी रिवील किया गया की Z1 Pro में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा, ग्रेडिएंट डिजाइन और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

    Vivo Z1 Pro: कन्फर्म सोएसिफिकेशन्स और फीचर्स: स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार लगता है की Vivo का यह हैंडसेट मिड-रेंज में पेश किया जाएगा। Z1 Pro भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC के सतह लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। Z1 Pro के साथ कंपनी भारतीय गेमिंग कम्युनिटी को बढ़ाने का सोच रही है। फोन मल्टी टर्बो फीचर के साथ आएगा। यह एक गेमिंग मोड है, जिससे यूजर को अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

    Z1 Pro में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ फ्रंट में पंच-होल होगा, जिसमे फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। कैमरा की बात करें, तो 32MP सेल्फी कैमरा के साथ फोन में AI पॉवर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

    नई कीमत के साथ Vivo Y93 को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Vivo Z1 Pro: भारत में अनुमानित कीमत

    Vivo ने अब तक Z1 Pro को किसी भी बाजार में लॉन्च नहीं किया है और भारत में यह फोन सबसे पहले लॉन्च होगा। हार्डवेयर की हिसाब से फोन की कीमत Rs 29,999 के आस-पास रखी जा सकती है। फोन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा।

    वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।Vivo Y91iको इस लिंक पर जाकर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Nokia 8.1 को Rs 10,549 की कम कीमत पर Amazon से खरीदने का मौका, मिल रहे ये ऑफर्स

    Xiaomi की राह पर Huawei, बिना इजाजत यूजर्स को दिखा रही Unwanted Ads

    PUBG Mobile: 0.13.0 नई अपडेट में ये टॉप 5 फीचर्स आपको आएंगे सबसे पसंद

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप