Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V19 भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 12:23 PM (IST)

    Vivo V19 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल पंच-होल सेल्फ कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। इंडोनेशिया के बाद अब यह भारत में भी लॉन्च होने के लिए त ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V19 भारत में 26 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Vivo V19 का भारतीय यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफान की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Vivo V19 ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है और इसे पिछले दिनों ही इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन भारत में 26 मार्च को दस्तक देगा। हालांकि कंपनी ने भारत में लॉन्च होने वाले डिवाइस के फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये इंडोनेशिया में लॉन्च हुए डिवाइस से ज्यादा अलग नहीं होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo India के अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर Vivo V19 का एक पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने एक टीजर के जरिए खुलासा किया था कि इस स्मार्टफान ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हालांकि इसके अलावा भारत में लॉन्च होने वाले डिवाइस के अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई है। 

    इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए Vivo V19 की कीमत पर नजर डालें तो इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत IDR 4,299,000 करीब 22,100 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत IDR 4,999,000 करीब 25,700 रुपये है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन को 25,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है। 

    Vivo V19 को इंडोनेशिया में Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है जबकि लीक्स के अनुसार भारत में यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। बाकी फीचर्स लगभग एक समान ही होंगे। Vivo V19 में 2340 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। 

    फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जब​कि फोन का फ्रंट कैमरा 32MP + 8MP का है। वहीं इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W ड्यूल इंजिन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।