Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, लुक्स पर ही हार बैठेंगे दिल

    vivo Y100 Launched In India वीवो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन vivo Y100 लॉन्च किया है। कंपनी का नया स्मार्टफोन Y series का पहला मॉडल है। इस स्मार्टफोन को कलर चेंजिंग फीचर के साथ पेश किया गया है। (फोटो- अमेजन)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    vivo launches Y100 the first premium Y series smartphone, Pic Courtesy- Amazon

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वीवो ने अपनी Y-series के तहत एक नए स्मार्टफोन को पेश किया गया है। कंपनी ने आज अपने भारतीय ग्राहकों को vivo Y100 का तोहफा दिया है। भारत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन vivo Y100, कंपनी की Y-series का पहला मॉडल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि वीवो ने नए स्मार्टफोन को यूनिक कलर चेंजिंग फीचर के साथ पेश किया है। आइए वीवो के लेटेस्ट मॉडल vivo Y100 की खासियतों पर नजर डालेंः

    वीवो का पहला दो रंगों वाला फोन, लुक्स पर हार बैठेंगे दिल

    कंपनी का नया स्मार्टफोन vivo Y100 आई- कैचिंग कलर चेंजिंग वैरिएंट्स के साथ आता है। फोन में पैसिफिक ब्लू, ट्विलाइट गोल्ड और मेटल ब्लैक कलर के ऑप्शन दिए गए हैं।

    वीवो का नया स्मार्टफोन एक शानदार लुक के साथ आता है। कंपनी ने अपने नए मॉडल को प्रीमियम थिन और लाइट वेट बॉडी डिजाइन के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है।

    पावरफुल बैटरी और कैमरे के साथ पेश  vivo Y100

    वीवो के नए स्मार्टफोन में ग्राहकों को लुभाने के लिए 64MP OIS एंटी-शेक कैमरा लाया गया है।vivo Y100 में 4500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 44वॉट फ्लैशचार्ज के साथ आती है।

    कहां से खरीद सकते दो रंगों वाला आकर्षक स्मार्टफोन vivo Y100

    वीवो के नए स्मार्टफोन vivo Y100 को आज ही लॉन्च किया गया है। अच्छी बात ये है कि स्मार्टफोन को आज से ही खरीदने का मौका भी मिल रहा है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है।

    इसके अलावा वीवो के नए स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ई- स्टोर से भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने पर ग्राहकों को बैंक ऑफर के तहत भी कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Youtube का मजा लेने के लिए हमेशा ऑन नहीं रखनी होगी फोन की स्क्रीन, ऐसे काम करती है ये ट्रिक

    Oppo Find N2 Flip Launch: ओप्पो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन