Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown: Tata Sky, Airtel, Dish TV दे रहीं हैं फ्री सर्विसेज

कोरोवायरस लॉकडाउन चलते लोग अपने घरों में हैं और ऐसे में उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए Tata Sky Airtel Dish TV फ्री सर्विसेज दे रहीं हैं

By Renu YadavEdited By: Published: Wed, 08 Apr 2020 08:13 AM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 08:18 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: Tata Sky, Airtel, Dish TV दे रहीं हैं फ्री सर्विसेज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Coronavirus Lockdown की वजह से लोग अपने घर में टीवी  और इंटरनेट के जरिए समय ​बीता रहे हैं। घर में सबके साथ रहकर टीवी एंटरटेनमेंट का एक बेस्ट विकल्प है और इसी को ध्यान में रखते हुए Tata Sky, Airtel, Dish TV अपने यूजर्स को फ्री सर्विसेज मुहैया करा रही हैं। बता दें कि Dish TV और Tata Sky ने फ्री सर्विस की घोषणा कुछ दिन पहले की थी। वहीं अब Airtel Digital TV भी अपने यूजर्स को 4 चैनल्स मुफ्त ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं Tata Sky, Airtel, Dish TV द्वारा दी जा रही फ्री सर्विसेज के बारे में।

loksabha election banner

Airtel Digital TV ने हाल ही में अपने यूजर्स को 4 सर्विस चेनल्स फ्री देने की घोषणा की है जिसमें Airtel CuriosityStream, Airtel Seniors TV, Aapki Rasoi और Let's Dance शामिल हैं। इन चैनल्स के लिए अलग से चार्ज देने की जरूरत नहीं हैं। इनकी मदद से यूजर्स घर पर बैठे-बैठे डांस और कुकिंग का मजा ले सकते हैं। (इसे भी पढ़ें: Lockdown के दौरान Tata Sky दे रही है 7 दिनों का बैलेंस लोन, ​जानें कैसे मिलेगा लाभ)

वहीं Dish TV की बात करें तो यह भी अपने सब्स​क्राइबर्स को Fitness Active, Kids Active Toons, Ayushmaan Active और Kids Active Rhymes जैसे फ्री चैनल्स  मुहैया करा रही है। यानि अब आप टीवी के जरिए अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकेंगे। साथ ही बच्चों भी दिनभर घर में बोर नहीं होंगे। 

Tata Sky ने भी अपने यूजर्स को लॉकडाउन के दौरान बेहतर सुविधा ​मुहैया कराने के लिए 10 सर्विस चैनल्स फ्री देने की घोषणा की है। इन 10 चैनल्स में कुकिंग, फिटनेस, ब्यूटी, इंग्लिस क्लासेस, मैथ्स और कई अन्य चैनल शामिल हैं। वैसे बता दें कि Tata Sky ने फ्री चैनल्स के अलावा अपने सब्सक्राइबर्स को क्रेडिट फैसिलिटी भी मुहैया कराई है। यानि ऐसे ग्राहक जो अभी रिचार्ज कराने में सक्षम नहीं है वह कंपनी द्वारा दिए गए 080-61999922 नंबर पर मिस्ड कॉल करके क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.