Move to Jagran APP

Snapdeal के इस ऑफर में 500 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें ये 3 फोन, Amazon पर ये है खास

Snapdeal Independence Day Sale और Amazon Freedom Sale में कई स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 10 Aug 2018 07:06 PM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 10:26 AM (IST)
Snapdeal के इस ऑफर में 500 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें ये 3 फोन, Amazon पर ये है खास
Snapdeal के इस ऑफर में 500 रुपये से भी कम कीमत में खरीदें ये 3 फोन, Amazon पर ये है खास

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Snapdeal पर 15 अगस्त को लेकर कई ऑफर्स शुरू हो चुके हैं। ऐसे में हम आपको उन तीन फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप Independence Day Sale ऑफर में 500 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Amazon Freedom Sale 9 अगस्त से शुरू हो चुका है। 12 अगस्त तक चलने वाले इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जानते हैं इन दोनों ऑफर्स में किस स्मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्काउंट।

loksabha election banner

IKALL K71

फोन में 1.44 इंच का TFT डिस्प्ले है। इसमें 32 MB की रैम और 64 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 2G नेटवर्क को स्पोर्ट करता है। फोन में 800 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। फोन में आपको एलईडी टॉर्च भी मिलता है। फोन की कीमत 699 रुपये है लेकिन ऑफर में आप इसे 299 रुपये में खरीद सकते हैं।

IKALL K72

फोन में 1.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 128x160 पिक्सल है। इसमें 32 MB की रैम और 64 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 2G नेटवर्क को स्पोर्ट करता है। फोन में 800 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। फोन में आपको टॉर्च लाइट भी मिलती है। फोन की कीमत 699 रुपये है लेकिन ऑफर में आप इसे 299 रुपये में खरीद सकते हैं।

IKALL K72(Red)

फोन में 1.44 इंच का QCIF डिस्प्ले है। इसमें 32 MB की रैम और 64 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन 2G नेटवर्क को स्पोर्ट करता है। फोन में 1000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। फोन में एलईडी टॉर्च और वाइब्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन की कीमत 699 रुपये है लेकिन ऑफर में आप इसे 349 रुपये में खरीद सकते हैं।

Amazon Freedom Sale

OnePlus 6: इस प्रीमियम स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। अगर आप एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इसे खरीदते हैं तो जून में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन पर आपको फ्लैट 10 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा अपने पुराने स्मार्टफोन्स के साथ एक्चेंज करने पर आपको 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Samsung: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर आपको 10,700 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ एक्सचेंज ऑफर से उठा सकते हैं।

Oppo Realme1: इस स्मार्टफोन के रेड कलर वेरिएंट (6 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी) की कीमत 13,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन के खरीद पर कॉमन ऑफर के अलावा 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Honor: ऑनर के हाल ही में लॉन्च हुए चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 35 फीसद तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई पर आप इन स्मार्टफोन को 945 रुपये महीने के शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

Motorola: मोटोरोला के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भी आप 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Huawei P20 Lite: हुआवे के इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है। इस सेल में आप इसे 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

Microsoft Office Excel फाइल को चोरी होने से बचाएं, इस तरह लगाएं पासवर्ड

फोन खरीदते वक्त की गई ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

इन 5 तरीकों की मदद से देश के किसी भी कोने में नहीं जाएंगे आपके फोन की सिग्नल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.