Move to Jagran APP

Galaxy Watch 3 कई अपग्रेडेड हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Galaxy Watch 3 को भी दो वेरिएंट्स LTE और WiFi के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे दो डायल साइजेज 41mm और 45mm में लॉन्च किया जा सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 10:22 AM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 10:25 AM (IST)
Galaxy Watch 3 कई अपग्रेडेड हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
Galaxy Watch 3 कई अपग्रेडेड हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung जल्द ही अपने Galaxy Watch सीरीज में एक और नया मॉडल जोड़ने वाला है। Galaxy Watch 3 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, जो कि Galaxy Watch के पहले जेनरेशन के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आ सकता है। पिछले दिनों ही ये खबरें सामने आईं थी की Galaxy Watch 2 को अब Galaxy Watch 3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy Watch 3 को भी दो वेरिएंट्स LTE और  WiFi के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे दो डायल साइजेज 41mm और 45mm में लॉन्च किया जा सकता है। इस नए स्मार्टवॉच में Samsung कई नए हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे की ECG और हॉर्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम को जोड़ सकता है।

loksabha election banner

Galaxy Watch 3 41mm वेरिएंट में 1.2 इंच का डिस्प्ले जबकि 45mm वेरिएंट में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy Watch के इस अगली जेनरेशन को MIL-STD 810G सर्टिफिकेशन मिल गया है जो कि 5ATM वाटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आ सकता है। Galaxy Watch 3 सीरीज कंपनी का अब तक का सबसे मंहगा स्मार्टवॉच सीरीज हो सकता है। इसमें भी पिछली सीरीज की तरह ही फिजिकल रोटेटिंग बेजल दिया जा सकता है।

पिछले दिनों FCC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुए Galaxy Watch 3 सीरीज में ब्लूटूथ लो एनर्जी, WiFi, WCDMA और LTE सर्टिफिकेशन दिया गया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DX स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है साथ ही इसमें GPS कनेक्टिविटी फीचर भी दी जा सकती है। इस नेक्स्ट जेनरेशन के स्मार्टवॉच के साथ कंपनी अपने एक और ट्रू वायरलेस इयरबड्स Galaxy Buds Live को भी लॉन्च कर सकती है। ये कंपनी के इस साल लॉन्च हुए Galaxy Buds+ का अगला मॉडल होगा। इसमें बीन-शेप्ड डिजाइन वाले बड्स दिए जा सकते हैं। कंपनी अगस्त में अपने Galaxy Event का आयोजन करने वाली है, जिसमें कंपनी Galaxy Note 20 सीरीज के साथ ही Galaxy Fold 2 को भी लॉन्च कर सकती है।

Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.