Move to Jagran APP

Samsung Galaxy M30, Galaxy M20, Galaxy M10 कई डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ Amazon पर उपलब्ध

Samsung Galaxy M सीरीज पर Amazon India पर सेल चल रही है। इस सेल में Samsung Galaxy M20 Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M30 डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Mon, 22 Jul 2019 12:00 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jul 2019 05:57 PM (IST)
Samsung Galaxy M30, Galaxy M20, Galaxy M10 कई डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ Amazon पर उपलब्ध
Samsung Galaxy M30, Galaxy M20, Galaxy M10 कई डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ Amazon पर उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy M सीरीज पर Amazon India पर सेल चल रही है। इस सेल में Samsung Galaxy M20, Samsung Galaxy M10, और Samsung Galaxy M30 डिस्काउंटेड कीमत पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस डिस्काउंट के अलावा, फोन्स पर अतिरिक्त बैंकिंग डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स और टेलिकॉम सब्सक्राइबर बेनिफिट्स भी उपलब्ध है। ये बेनिफिट्स ऊपर दिए गए फोन के साथ-साथ Samsung Galaxy M40 पर भी मिलेंगे। ध्यान रहे, Galaxy M40 का कॉकटेल ऑरेंज वैरिएंट भी Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध है।

loksabha election banner

प्राइज कट से शुरू करें, तो Galaxy M30 के दोनों स्टोरेज वैरिएंट को Rs 1000 का प्राइज कट मिला है। इसका 4GB रैम वैरिएंट अब Rs. 14,990 की जगह Rs. 13,990 में उपलब्ध है। इसी के साथ, इसके 6GB रैम वैरिएंट को Rs. 17,990 की जगह Rs. 16,990 में खरीदा जा सकता है। प्राइज कट के साथ-साथ सैमसंग इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI और Rs 7800 का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध करवा रहा है। इसी के साथ, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट EMI ट्रांजैक्शंस पर Rs 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Samsung Galaxy M20 के 3GB रैम वैरिएंट को भारत में Rs. 10,990 में लॉन्च किया गया था। इसे अब Rs. 9,990 में खरीदा जा सकता है। वहीं, फोन के 4GB रैम वैरिएंट को Rs. 11,990 में खरीदा जा सकता है। यह शुरुआत में Rs. 12,990 में लॉन्च हुआ था।

Samsung Galaxy M20 पर ICICI बैंक उपभोक्ताओं को Rs 7800 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और Rs 1500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। Samsung Galaxy M10 के 3GB रैम वैरिएंट को भारत में Rs 8990 में लॉन्च किया गया था। Galaxy M20 के साथ इस फोन को Rs. 8,990 में लॉन्च किया गया था। अब इसे Rs. 7,990 में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M40 का 6GB वैरिएंट फिलहाल इसकी ओरिजिनल कीमत Rs. 19,990 में ही सेल के लिए उपलब्ध है। हालांकि, खरीदार इस फोन पर Rs 7800 के एक्सचेंज डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शंस पर Rs 1500 के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

Samsung Galaxy A10 को Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे ऑफर्स के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स ऑफर्स की बात करें, तो Jio उपभोक्ता Rs 198 और Rs 299 के प्रीपेड प्लान्स पर डबल डाटा बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। Vodafone सब्सक्राइबर्स को Rs 255 के रिचार्ज पर Rs 3750 का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक 50 रिचार्ज तक Rs 75 के डिस्काउंट कूपन के रूप में मिलेगा। इसी के साथ, उपभोक्ताओं को 18 महीने तक 0.5GB डाटा प्रति दिन मिलेगा। Airtel भी Rs 249 और Rs 349 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ 10 महीने के लिए डबल डाटा बेनिफिट ऑफर कर रही है।

Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी फीचर्स और कीमत के हिसाब से परफेक्ट विकल्प है। नई कीमत पर इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Reliance Jio के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर 150 से ज्यादा फेक ऐप्स यूजर्स को दे रहीं धोखा

मात्र ₹250 में मिलेगा Netflix का नया प्लान, यह फीचर भी होगा पेश

Samsung Galaxy A10s ड्यूल रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.