Move to Jagran APP

Jio का डिस्काउंट ऑफर खत्म, 150 रुपये महंगा हुआ ये रिचार्ज प्लान

बता दें कि जियो की तरफ से जियो यूजर्स के लिए खास एनुअल रिचार्ज प्लान ऑफर किया जाता है जिसकी कीमत 899 रुपये थी। लेकिन इस पर 150 रुपये का लिमिटेड पीरियड ऑफर दिया जा रहा था जिसे कंपनी ने खत्म कर दिया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 05 Jun 2022 11:43 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:39 AM (IST)
Photo Credit - JioPhone Recharge Plan 2022

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio Recharge Plan Price Hike: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance jio) का एनुअल रिचार्ज प्लान महंगा हो गया है। बता दें कि जियो की तरफ से 899 रुपये वाले एनुअल प्लान पर 150 रुपये का लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट दिया जा रहा था। जिसकी वजह यह प्लान 749 रुपये में आता था। हालांकि कंपनी ने इस लिमिटेड पीरियड ऑफर को खत्म कर दिया है। ऐसे में जियो फोन यूजर्स का एनुअल प्लान दोबारा से 899 रुपये का हो गया है।

आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.. 

जियो 899 रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का एनुअल रिचार्ज प्लान 899 रुपये में शुरू होता है। इस प्लान में कुल 336 दिनों की वैधता मिलती है। मतलब 28 दिनों के 12 साइकल मिलेंगे। इसके हर एक साइकल में कुल 24GB डेटा ऑफर किया जाएगा। मतलब इस प्लान में हर 28 दिनों के लिए 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान एक साइकल खत्म होने के बाद दूसर साइकल शुरू होता है। इसके साथ ही जियो के 899 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही प्रत्येक 28 दिनों के लिए 50 SMS की सुविधा दी जा रही है। फोन में मिलने वाले डेटा की टॉप स्पीड 64 kbps होती है। जियो के 899 रुपये वाले प्री-पेड रिचार्ज प्लान में मुफ्त में Jio TV, Jio Cinema, Jio Security, Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। 

जियो के अन्य रिचार्ज प्लान 

अगर बात की जाएं, जियोफोन के ऑल इन वन(JioPhone ALL-IN-ONE PLAN) प्लान की, तो इस प्लान के तहत कई अन्य प्लान्स भी ऑफर किए जाते हैं। यह प्लान 222 रुपये, 186 रुपये, 152 रुपये, 125 रुपये, 91 रुपये और 75 रुपये में आते हैं। हर प्लान की वैधता और बेनिफिट्स अलग-अलग हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.