Move to Jagran APP

Realme Narzo 10 ने किया कमाल, 3 मिनट से कम समय में बिके 70,000 से ज्यादा फोन

Realme Narzo 10 की पहली सेल 18 मई को आयोजित की गई थी और इस स्मार्टफोन को यूजर्स की ओर से बेहद ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है (फोटो साभार Realme)

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 19 May 2020 11:04 AM (IST)Updated: Tue, 19 May 2020 11:04 AM (IST)
Realme Narzo 10 ने किया कमाल, 3 मिनट से कम समय में बिके 70,000 से ज्यादा फोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Realme ने पिछले दिनों ही अपनी नई Narzo सीरीज के तहत Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च किया था। Narzo 10 को हाल ही में पहली बार में भारतीय मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। जिसे पहली सेल में यूजर्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला। केवल 3 मिनट से कम समय में ही इस स्मार्टफोन के 70,000 यूनिट्स सेल हो गए। यह जानकारी खुद कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। 

 Realme ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि ​Realme Narzo 10 को पहली सेल में यूजर्स को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। तीन मिनट से कम समय में इस स्मार्टफोन 70,000 से अधिक यूनिट्स सेल हो गए। शानदार फीचर्स से लैस इस बजट रेंज को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए कंपनी ने यूजर्स का शुक्रिया भी किया। साथ ही कंपनी ने ट्वीट में यह कहा है कि Realme Narzo 10 इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल क्वाड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है। 

Realme India के हेड माधव सेठ ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर Narzo 10 को मिले रिस्पॉन्स की जानकारी शेयर करते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि 128 सेकेंड में Narzo 10 के 70,000 से ज्यादा डिवाइस सेल हुए हैं। बता दें कि Narzo 10 की कीमत 11,999 रुपये है और इस कीमत में यूजर्स को कई शानदार फीचर्स की सुविधा दी गई है।

Realme Narzo 10 के खास फीचर्स

Realme Narzo 10 को 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, इसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और USB Type C रिवर्स चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के दो मैक्रो एवं B&W सेंसर दिए गए हैं। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.