Move to Jagran APP

Realme Narzo 10 की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

Narzo 10 की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। वहीं इस सीरीज के लोअर मॉडल Narzo 10a की सेल 22 मई को आयोजित की जाएगी।

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 18 May 2020 08:22 AM (IST)Updated: Mon, 18 May 2020 08:24 AM (IST)
Realme Narzo 10 की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स
Realme Narzo 10 की पहली सेल आज, जानें मिलने वाले ऑफर्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने लंबे इंतजार के बाद पिछले सप्ताह अपने नए बजट स्मार्टफोन Narzo 10 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के बेस मॉडल Narzo 10 की पहली सेल आज दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। वहीं, इस सीरीज के लोअर मॉडल Narzo 10a की सेल 22 मई को आयोजित की जाएगी। Realme Narzo 10 कंपनी के इस साल ग्लोबल बाजार में लॉन्च हुए Realme 6i का रिफ्रेश वेरिएंट है। इसे भारत में Narzo 10 के नाम से लॉन्च किया गया है। इस नए सीरीज की खास बात यह है कि इसके दोनों ही मॉडल आकर्षक डिजाइन और दमदार बैटरी के साथ आते हैं।

loksabha election banner

कीमत

Narzo 10 एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB RAM + 128GB में उपलब्ध है और इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसकी खरीद पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 500 रुपये का MobiKwik सुपर कैश ऑफर किया जा रहा है। इसके अलवा Cashify के जरिए एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जहां यूजर अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज करा सकते हैं। यही नहीं, Jio यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट्स भी ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को 349 रुपये वाला प्लान चुनना होगा।

फीचर्स

Realme Narzo 10 के फीचर्स की बात करें तो ये 6.5 इंच के डॉट नॉच या वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन में एचडी+ डिस्प्ले फीचर दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.9% है। फोन दमदार 5,000mAh की बैटरी और USB Type C रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसमें ब्रांड न्यू MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ आता है, जिसमें दो स्लॉट सिम कार्ड के लिए और एक स्लॉट एक्सटर्नल माइक्रोएडी कार्ड के लिए डेडिकेटेड है।

Narzo 10 के कैमरे फीचर की बात करें तो ये AI-क्वाड रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर (119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट) और 2MP के दो मैक्रो एवं B&W सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर रन करता है। इसमें सिक्युरिटी के लिए रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.