Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG Mobile Season 8 के बारे में यहां जानें अब तक मिली हर डिटेल

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2019 12:02 PM (IST)

    PUBG Mobile Season 8 की कोई ऑफिशियल तारीख नहीं बती है लेकिन प्लेयर्स को अभी से इस सीजन का इंतजार कर रहे हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    PUBG Mobile Season 8 के बारे में यहां जानें अब तक मिली हर डिटेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile Season 8 जल्द ही यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। Tencent गेम्स और PUBG Mobile टीम ने इसके लिए ट्विटर पर पोस्ट भी किया है। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल तारीख नहीं बती है, लेकिन प्लेयर्स को अभी से इस सीजन का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि यूजर्स को गेम में होने वाले बदलाव और नए रोयल पास का बेसब्री से इंतजार है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PUBG Mobile Season 8 की रिलीज तारीख और डिटेल्स: वैसे तो इसकी तारीख का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे 18 जुलाई से लेकर 22 जुलाई के बीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि PUBG Mobile Season 7 14 जुलाई को खत्म हुआ है। यह कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। PUBG मोबाइल टीम इसमें Beach और Sea देने की भी कोशिश में है। यूजर्स को इसमें डायविंग और बीच पार्टी गियर की सुविधा दी जाएगी।

    PUBG Mobile 0.13.5 हुआ था रोलआउट: कुछ दिन पहले ही यह वर्जन रोलआउट किया गया था। इस नए बीटा रोल आउट खेलने वाले प्लेयर्स को कई सीजनल अपग्रेड मिले हैं। यह यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें नए SMG और रिवार्ड्स को भी पेश किया गया है। इस लेटेस्ट बीटा में हाई फ्रेम रेट मोड या HDR क्वालिटी मोड को इंट्रोड्यूस किया गया है। इसके साथ ही सब मशीन गन SMG और कई तरह के सीजनल अपग्रेड देखे जा सकते हैं। खबर को पूरा पढ़ें यहां

    PUBG Mobile गेम कंट्रोलर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    जानें क्या है आंशिक चंद्र ग्रहण और कैसे देख पाएंगे आप

    Flipkart Big Shopping Days सेल: स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्टस पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    Amazon Prime Day 2019 Sale: ये हैं आखिरी दिन के बेस्ट ऑफर्स और डील्स