Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm PUBG ऑफर: प्लेयर्स को मिलेंगी फ्री T-Shirts, कुर्ता-पजामा और बहुत कुछ

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 04:44 PM (IST)

    यह ऑफर गूगल प्ले पर PUBG Mobile के इन-गेम आइटम्स पर ही वैध है। यूजर्स 15 जनवरी से लेकर 10 मार्च के बीच Paytm से गूगल प्ले रिचार्ज कोड खरीद सकते हैं

    Paytm PUBG ऑफर: प्लेयर्स को मिलेंगी फ्री T-Shirts, कुर्ता-पजामा और बहुत कुछ

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। डिजिटल वॉलेट कंपनी Paytm, PUBG प्लेयर्स के लिए कई ऑफर्स लेकर आई है। इसके तहत Paytm से गूगल प्ले रिचार्ज कोड खरीदने पर प्लेयर्स को इन-ऐप पर्चेजेज मिलेंगी। यानी इससे वो गेम में खरीदारी कर पाएंगे। हालांकि, यह केवल PUBG Mobile आउटफिट्स के लिए ही वैध होंगे। यूजर्स को Paytm का इस्तेमाल कर UC खरीदने होंगे। यहां यूजर्स को UC डिस्काउंटेड कीमत पर मिल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब तक वैध है यह ऑफर:

    यह ऑफर गूगल प्ले पर PUBG Mobile के इन-गेम आइटम्स पर ही वैध है। यूजर्स 15 जनवरी से लेकर 10 मार्च के बीच Paytm से गूगल प्ले रिचार्ज कोड खरीद सकते हैं। यह ऑफर 9 अप्रैल तक ही वैध है। इसका मतलब यूजर्स जो गूगल प्ले रिचार्ज कोड 10 मार्च तक खरीद सकते हैं उनका इस्तेमाल 9 अप्रैल तक किया जाना अनिवार्य है। हालांकि, यह 3 प्रति यूजर की खरीदारी तक ही वैध है।

    इसके लिए यूजर्स को http://pubgmobile.com/pay/ पर जाना होगा।

    डिस्काउंट और ऑफर की डिटेल्स:

    • PUBG के लिए 100 रुपये से 299 रुपये टायर की खरीदारी करने पर यूजर्स को 220 रुपये का टोसाकान मास्क फ्री दिया जाएगा।
    • 300 रुपये से 999 रुपये की खरीदारी करने पर बारोंग टी-शर्ट जिसकी कीमत 440 रुपये है, फ्री दी जाएगी।
    • 1,000 रुपये से लेकर 1,500 तक की खरीदारी करने पर यूजर्स को 720 रुपये की कीमत वाला कुर्ता पजामा फ्री दिया जाएगा।
    • 1,501 रुपये से 5,000 रुपये तक की खरीदारी करने पर यूजर्स को 1,300 रुपये का कुर्ता-पजामा और रग्ड पैक फ्री दिया जाएगा।

    PUBG Mobile पर आया Zombie मोड:

    PUBG Mobile अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स अपडेट कर रही है। इसी क्रम में अब Zombie mode फीचर भी एड किया गया है। इस फीचर का इंतजार यूजर्स को काफी समय से था। इस मोड को मोबाइल वर्जन में रोलआउट किया गया है। Zombie mode 0.11.0 अपडेट का हिस्सा है। हालांकि, यह अभी बीटा वर्जन में ही उपलब्ध हैं। इसे जल्द ही पूरी तरह से रोलआउट किए जाने की संभावना है।

    इस खबर की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें:

    TRAI अब आपको देगी बिना सेट-टॉप बॉक्स बदले DTH बदलने की आजादी

    JioRail ऐप से तत्काल टिकट चंद सेकेंड्स में कर सकेंगे बुक, जानें कैसे करेगा काम

    1 फरवरी से बदल जाएगा आपके TV देखने का तरीका, जानें सभी जरूरी डिटेल्स