Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Valentine Day से पहले Paytm ने दिया 2500 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर, इस तरह उठाएं लाभ

    Paytm ने इस कैशबैक के लिए न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू नहीं रखी है। लेकिन कितने की ट्रांजेक्शन पर कितना कैशबैक मिलेगा इसकी जानकारी दी है

    By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 05 Feb 2019 11:14 AM (IST)
    Valentine Day से पहले Paytm ने दिया 2500 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर, इस तरह उठाएं लाभ

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल वॉलेट फर्म Paytm ने एक नया ऑफर Fly High in Love पेश किया है। इसके तहत फ्लाइट बुकिंग्स पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर एक यूजर के लिए एक बार ही वैध है। कंपनी ने यह ऑफर वेलेंटाइन से ठीक पहले दिया गया है। इस कैशबैक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को FLIGHTLOVE प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही यूजर्स का नंबर पेटीएम पर वेरिफाइड होना भी जरुरी है। Paytm की ऐप या वेबसाइट से सफलतापूर्वक टिकट बुक करने के बाद यूजर्स के Paytm wallet में 24 घंटे के अंदर कैशबैक ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm के मुताबिक, केंसल किया गया ऑर्डर कैशबैक के लिए वैध नहीं होगा। इसके साथ ही यह कैशबैक फ्लाइट टिकट का राशि में से कंवीनियंस फी, इंश्योरेंस, फ्री कैंसेलेशन आदि जैसे चार्ज को घटाने के बाद ही कैल्क्यूलेट किया जाएगा। वहीं, अगर आपने अपना KYC पूरा नहीं कराया होगा या फिर अपनी मासिक वॉलेट लिमिट को खत्म कर दिया होगा तो आपको Goldback दिया जाएगा।

    Paytm ने इस कैशबैक के लिए न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू नहीं रखी है। लेकिन कितने की ट्रांजेक्शन पर कितना कैशबैक मिलेगा इसकी जानकारी दी है।

    • 5,000 रुपये की ऑर्डर वैल्यू पर 150 रुपये का कैशबैक
    • 5,001 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक 300 रुपये का कैशबैक
    • 8,001 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक 500 रुपये का कैशबैक
    • 15,001 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक 750 रुपये का कैशबैक
    • 25,001 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक 1,000 रुपये का कैशबैक
    • 50,001 रुपये से लेकर 75,000 रुपये तक 2,000 रुपये का कैशबैक
    • 75,000 रुपये से ज्यादा की फ्लाइट बुकिंग पर 2,500 रुपये का कैशबैक

    यह भी पढ़ें:

    Sony Xperia XZ4 स्मार्टफोन 52MP सेंसर से हो सकता है लैस, ट्रिपल रियर कैमरा होगा मौजूद

    Whatsapp को Face या Touch ID से कर पाएंगे लॉक, नया फीचर हुआ रोलआउट

    Apple ने ब्लॉक की Facebook की ये ऐप्स, कंपनी ने किया पॉलिसी का उल्लंघन