Move to Jagran APP

Oppo यूजर्स को मिलेगा नया Color OS6, जानें क्या हैं खास फीचर्स

Oppo के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 6 को Oppo R15 Pro समेत कई लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए जल्द रोल आउट किया जाएगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा नवंबर 2016 में की गई थी

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 02:02 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 08:35 AM (IST)
Oppo यूजर्स को मिलेगा नया Color OS6, जानें क्या हैं खास फीचर्स
Oppo यूजर्स को मिलेगा नया Color OS6, जानें क्या हैं खास फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Oppo के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 6 को Oppo R15 Pro समेत कई लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए जल्द रोल आउट किया जाएगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा नवंबर 2016 में की गई थी। इसके बाद से यह ऑपरेटिंग सिस्टम टेस्टिंग फेज में था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को आगे लॉन्च होने वाले Oppo Reno स्मार्टफोन के साथ रोल आउट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno को इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Oppo के अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में भी इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट रोल आउट किया जा सकता है।

loksabha election banner

ColorOS 6 के फीचर्स की बात करें तो इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर इंटरफेस में नया डिजाइन और गेम बूस्ट 2.0 फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिमोट गार्ड फीचर भी दिया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को पहली बार नवंबर 2018 में शोकेस किया गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसके सेटिंग्स मैन्यु में ले आउट डिक्लटर्ड ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है। इसके आइकन्स को रिफ्रेश करके नए कलर और सर्कुलर डिजाइन, नए वॉलपेपर, एनिमेशन के अलावा कई नए नेविगेशन जेस्चर दिए गए हैं।

इसके विजुअल डिजाइन में फुल स्क्रीन फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक अलव रिमोट गार्ड फीचर जोड़ा गया है। यह फीचर पैरेंट्स को बच्चों के गेम खेलने के समय को कंट्रोल करने में मदद देगा। इसके गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें गेम बूस्ट 2.0 फीचर दिया गया है। इसके टच को बेहतर बनाने के लिए टच ड्राइवर को अपग्रेड किया गया है। साथ ही इसमें वर्चुअल रेसिस्टेंट, राइडिंग मोड नोटिफिकेशन बंडलिंग, स्मार्ट बैटरी ऑप्टिमाइजर जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

इन स्मार्टफोन के लिए होगा रोल आउट

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले Oppo Reno सीरीज में दिया जाएगा। इसके बाद अगस्त में Oppo R15, Oppo R15 Dream Edition, Oppo Find X, Oppo R17, Oppo R17 Pro जैसे फ्लैगशिप डिवाइस के लिए इसे रोल आउट किया जाएगा। वहीं, सितंबर में Oppo R11s, Oppo R11s Plus, Oppo R11 Plus, Oppo A7X और Oppo A3 के लिए रोल आउट किया जाएगा। Oppo R17 Pro के एक्सेसरीज खरीदें यहां

यह भी पढ़ें:

आपके स्मार्टफोन के पास है आपकी पल-पल की जानकारी, एंड्रॉइड और iOS पर इस तरह करें लोकेशन ऑफ

89 फीसद यूजर्स स्मार्टफोन खरीदते समय कैमरा क्वालिटी पर देते हैं ज्यादा ध्यान: रिपोर्ट

खरीदना है नया स्मार्टफोन, Samsung से Honor तक ये हैंडसेट बन सकते हैं आपकी First Choice


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.