Move to Jagran APP

OnePlus 9 और 9 Pro स्मार्टफोन को मिला दमदार अपडेट, पहले से और बेहतर हुए दोनों हैंडसेट

Oneplus ने भारत में अपने लेटेस्ट हैंडसेट OnePlus 9 और 9 Pro के लिए OxygenOS 11.2.6.6 का अपडेट जारी किया है। यह अपडेट Android 11 पर आधारित है। आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में विस्तार से।

By Ajay VermaEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 05:12 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 05:47 AM (IST)
OnePlus 9 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Oneplus ने भारत में अपने लेटेस्ट हैंडसेट OnePlus 9 और 9 Pro के लिए OxygenOS 11.2.6.6 का अपडेट जारी किया है। यह अपडेट Android 11 पर आधारित है। इस अपडेट में बैटरी कन्जंप्शन और नेटवर्क परफॉर्मेंस को सुधारा गया है। इसके अलावा यूजर्स को अपडेट में शार्पनिंग इफेक्ट, बेहतर फोकस, ब्राइटनेस और वाइट बैलेंस ऑप्टिमाइजेशन जैसे लेटेस्ट कैमरा फीचर्स मिलेंगे।       

चेंजलॉग के मुताबिक, Oneplus 9 के लिए रोलआउट हुए अपडेट का वर्जन नंबर 11.2.6.6LE25DA है। जबकि वनप्लस 9 प्रो के लिए जो अपडेट आया है, उसका वर्जन नंबर 11.2.6.6LE15DA है। वनप्लस 9 सीरीज का अपडेट कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

OnePlus 9 सीरीज की कीमत 

OnePlus 9 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। वहीं, इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी OnePlus 9 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है।   

OnePlus 9 की स्पेसिफिकेशन

OnePlus 9 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 888 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का सोनी IMX689 सेंसर, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।     

OnePlus 9 Pro की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में Fluid Display 2.0 दिया है, जिसका साइज 6.7 इंच है। इसमें LTPO का उपयोग किया गया है। इसकी खूबी है कि यह अपने आप रिफ्रेश्ड रेट 1 Hz से 120 Hz के बीच मैनेज करता है। इसके अलावा डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus 9 Pro के कैमरे में प्राइमरी कैमरे के तौर पर 48MP का Sony IMX789 कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 दिया गया है। कैमरा मोड के तौर पर OnePlus 9 Pro में लाइटिंग फास्ट फोकस और vivid कलर का सपोर्ट मिलेगा। Oneplus 9 Pro में यूजर्स को शटर बटन मिलेगा। इस बटन के जरिए यूजर्स शानदार फोटो क्लिक कर सकेंगे स्मार्टफोन में छोटे सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.