Move to Jagran APP

Nokia 105 4G की कीमत का हुआ खुलासा, जानें फोन सारे अपडेट्स

Nokia 105 4G यह एक एंट्री लेवल फीचर फोन है। इसके बावजूद फोन को चीन में पेमेंट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। HMD Global कंपनी ने Nokia 105 4G के साथ ही Nokia 110 4G को लॉन्च किया गया था।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 01 Jul 2021 10:20 AM (IST)Updated: Thu, 01 Jul 2021 10:20 AM (IST)
यह Nokia फोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia 105 4G फोन की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के कई हफ्तों बाद हो गया है। नये Nokia फोन में वायरलेस FM रेडियो और एक इनबिल्ट एलईडी टॉर्च दी गई है। फोन 4G VoLTE को सपोर्ट करेगा। यह एक एंट्री लेवल फीचर फोन है। इसके बावजूद फोन को चीन में पेमेंट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। HMD Global कंपनी ने Nokia 105 4G के साथ ही Nokia 110 4G को लॉन्च किया गया था। Nokia 110 फोन कैमरे के साथ आता है। लेकिन Nokia 105 4G में कैमरा मौजूद नहीं है।

Nokia 105 4G की कीमत और उपलब्धता

Nokia 105 4G की कीमत CNY 229 (करीब 2,600 रुपये) है। फोन को चीन में ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी शिपिंग 5 जुलाई से शुरू होगी। प्री-बुकिंग वाले ग्राहक CNY 199 (करीब 2,300 रुपये) में फोन खरीद पाएंगे। हालांक Noki 105 4G फोन भारत में कब आएगा। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Nokia 105 4G के स्पेसिफिकेशन्स

फोन ड्यूल सिम (Nano) सपोर्ट के साथ आएगा। Nokia 105 4G में एक 1. इंच की QQVGA कलर डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 120x160 पिक्सल होगा। फोन Unisoc T107 SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 128MB की रैम और 48MB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन के स्पेस को 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, FM radio, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। Nokia 105 4G में प्री-इंस्टॉल गेम, इंटरनेस ब्राउजर का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 5 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। फोन का डायमेंशन 121x50x14.5mm है। जबकि वजन 80.2 ग्राम है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.