Move to Jagran APP

Lenovo Z5 Pro GT अपने हाई-एंड फीचर्स के साथ देगा Oneplus 6T Maclaren एडिशन को टक्कर

इस फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए Oneplus 6T Maclaren एडिशन स्मार्टफोन मौजूद है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 19 Dec 2018 12:39 PM (IST)Updated: Wed, 19 Dec 2018 12:41 PM (IST)
Lenovo Z5 Pro GT अपने हाई-एंड फीचर्स के साथ देगा Oneplus 6T Maclaren एडिशन को टक्कर
Lenovo Z5 Pro GT अपने हाई-एंड फीचर्स के साथ देगा Oneplus 6T Maclaren एडिशन को टक्कर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन जगत में रैम को लेकर कई इनोवेशन किए गए हैं। जहां पहले 1 जीबी या 2 जीबी रैम दी जाती थी। वहीं, अब यह संख्या 10 जीबी तक पहुंच गई है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां 10 जीबी तक रैम वाले हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। वहीं, इन सब को पीछे छोड़ते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने Lenovo Z5 Pro GT लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 7एनएम क्वालकॉम चिप और 12 जीबी तक रैम वेरिएंट उपलब्ध है। वैसे तो कोई भी अन्य कंपनी इतनी रैम और यह प्रोसेसर उपलब्ध नहीं करा रहा है। लेकिन फिर भी इस फोन को कड़ी टक्कर देने के लिए Oneplus 6T Maclaren एडिशन स्मार्टफोन मौजूद है।

loksabha election banner

सबसे पहले बात करते हैं Lenovo Z5 Pro GT की:

इसके डिस्प्ले में नॉच नहीं दी गई है। यह फोन स्लाइड डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर उपलब्ध है। इसे फिलहाल चीन में ही पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 2698 चीनी युआन यानी करीब 27,700 रुपये है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2998 चीनी युआन यानी करीब 30,800 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3398 चीनी युआन यानी कीरब 41,100 रुपये और Lenovo Z5 Pro GT के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4398 चीनी युआन यानी करीब 45,100 रुपये है। इसे कार्बन ब्लैक कलर वेरिएंट में पेस किया गया है।

Lenovo Z5 Pro GT 12GB रैम और Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

Lenovo Z5 Pro GT के फीचर्स:

इसमें 6.39 इंच का बेजल लेस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसका डिजाइन Oppo Find X से मिलता है। Oppo Find X की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी स्लाइडर पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन अब तक का सबसे हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है। यह दुनिया का पहला प्रोसेसर है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस प्रोसेसर को OnePlus के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 में भी दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3350 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन एंड्रॉइड ऑरियो 8.1 पर काम करता है। लेकिन इसे जल्द ही एंड्रॉइड 9.0 पाई का अपडेट दिए जाने की उम्मीद है।

Lenovo Z5 Pro GT का कैमरा:

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है।

अब बात करते हैं Oneplus 6T Maclaren एडिशन की:

OnePlus 6T McLaren Edition को कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ पेश किया गया है। यह रियर पैनल पर ग्लास के नीचे दिया गया है। फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है। इसके निचले हिस्से पर McLaren का लोगो मौजूद है। यह Warp 30 तकनीक को सपोर्ट करता है यानी इस फोन में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि 20 मिनट के चार्ज में फोन की बैटरी दिनभर चल सकती है। इसके अलावा सभी फीचर्स पहले जैसे ही हैं।

इसके फीचर्स की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://goo.gl/gjCY9r


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.