Move to Jagran APP

IPL 2019: Airtel, Tata Sky और D2h यूजर्स फ्री में देख सकेंगे सारे मैच

डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर Airtel अपने यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स (IPL ब्रॉडकास्टर) का कम्प्लीमेंटरी पैक दे रहा है

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 06:01 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 08:53 AM (IST)
IPL 2019: Airtel, Tata Sky और D2h यूजर्स फ्री में देख सकेंगे सारे मैच
IPL 2019: Airtel, Tata Sky और D2h यूजर्स फ्री में देख सकेंगे सारे मैच

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। IPL सीजन शुरू हो चुका है, क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट के सभी मैच का आनंद लेने के लिए Airtel और Tata Sky ने फ्री में मैच दिखाने का ऑफर दिया है। डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर Airtel अपने यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स (IPL ब्रॉडकास्टर) का कम्प्लीमेंटरी पैक दे रहा है। वहीं, Tata Sky भी फैमिलि स्पोर्ट्स एचडी पैक 646 रुपये में ऑफर्स कर रहा है जिसमें स्पोर्ट्स के कई चैनल्स के अलावा लोकप्रिय इंटरटेनमेंट के चैनल्स भी मिलते हैं। इसके अलावा डिश टीवी की स्वामित्व वाली कंपनी D2h ने भी स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल के लिए नया लैंग्वेज फीड यूजर्स को दिया है।

loksabha election banner

रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा स्काई 19 मई तक यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलूगू, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला का फ्री एक्सेस दे रहा है। इसके अलावा यूजर्स चाहें तो टाटा स्काई यूजर्स फैमिली एचडी पैक 646 रुपये देकर ले सकते हैं। इसमें यूजर्स को सोनी और स्टार स्पोर्ट्स के सभी स्पोर्ट्स चैनल्स मिलते हैं। इसके साथ ही एसडी यूजर्स को फैमिली स्पोर्ट्स पैक 456 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

टाटा स्काई की तरह ही एयरटेल डिजिटल टीवी सब्सक्राइबर्स को IPL सीजन के दौरान फ्री प्रिव्यू चैनल्स दिए जा रहै हैं। नए एयरटेल डिजिटल टीवी सब्सक्राइबर्स को 19 मई तक कम्प्लीमेंटरी के तौर पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी फ्री में दिए जा रहे हैं। इसके अलावा यूजर्सको स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलूगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला का लाभ बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के दिया जा रहा है।

इसी तरह D2h यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़ और बांग्ला का फ्री एक्सेस दे रही है। हालांकि, D2h यूजर्स को इसके अलावा किसी अन्य स्पोर्ट्स चैनल्स का फ्री एक्सेस नहीं दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp इन यूजर्स के अकाउंट को कर रहा है बैन, जानें कैसे लें चैट बैकअप

Vivo ने 32 मेगापिक्सल कैमरे वाला एक और स्मार्टफोन Vivo V15 किया लॉन्च, जानें कीमत

Realme Mobile Bonanza Sale: Realme 3 से लेकर Realme U1 तक मिल रहा है डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.