Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पैम कॉल्स से हो गए हैं परेशान, एयरटेल से जियो तक किसी भी नेटवर्क पर इस तरह करें Block

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Fri, 14 Jun 2019 09:05 AM (IST)

    इस तरीके से आप किसी भी नेटवर्क प्रोवाइडर पर आने वाली स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर पाएंगे। इसके लिए आपको TRAI के DND यानी Do Not Disturb एक्टिवेट करना होगा

    स्पैम कॉल्स से हो गए हैं परेशान, एयरटेल से जियो तक किसी भी नेटवर्क पर इस तरह करें Block

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वैसे तो हम सब को फोन पर बात करना बेहद पसंद है। लेकिन यह पसंद नापसंद तब बन जाती है जब स्पैम कॉल्स का तांता लग जाता है। हम सभी के पास पूरे दिन में कई ऐसे कॉल्स आते हैं जो इंश्योरेंस, क्रेडिट कार्ड आदि से संबंधित होंगे। ऐसे कॉल्स को आप सभी नजरअंदाज करना पसंद करते हैं। लेकिन इससे कुछ ऐसी कॉल्स भी मिस हो जाती है जो शायद हमारे लिए महत्वपूर्ण हों। अगर आप इस परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो हम आपको एक आसान रास्ता बता रहे हैं। इससे आप इस तरह की सभी कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरीके से आप किसी भी नेटवर्क प्रोवाइडर पर आने वाली स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर पाएंगे। इसके लिए आपको TRAI के DND यानी Do Not Disturb एक्टिवेट करना होगा। चाहें आप एयरटेल, आइडिया-वोडाफोन, रिलायंस जियो या अन्य कोई भी नेटवर्क इस्तेमाल करते हों यह तरीका आपके बेहद काम आएगा।

    SMS की मदद से: इसके लिए आपको फोन में मैसेज ऐप में जाना होगा।

    इसके बाद नया मैसेज कंपोज करें।

    यहां आपको START टाइप करें।

    इसे 1909 पर सेंड कर दें।

    नई कीमत के साथ Vivo Y93 को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे। इस फोन को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    कॉल की मदद से: फोन में डायलर ओपन करें।

    यहां से 1909 पर कॉल करें।

    इसके बाद DND सर्विस ऐक्टिवेट करने के लिए इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें।

    जानें क्या है DND सर्विस: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यूजर्स की स्पैन कॉल्स की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन एजेंसियों और टेलिकॉम एजेंसियों पर यूजर्स की मर्जी के बिना विज्ञापन मैसेज देने के लिए Do Not Disturb सर्विस शुरू की थी।

    वीवो के स्मार्टफोन्स यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं इन्हें Amazon से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।Vivo Y91iको इस लिंक पर जाकर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Honor 20i vs Realme 3 Pro : कीमत और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन-सा फोन फायदे का सौदा

    Samsung Galaxy M40 vs Xiaomi Redmi Note 7: Rs 20,000 की रेंज में कौन है बेस्ट Buy

    LG W सीरीज स्मार्टफोन की लाइव फोटो हुई लीक, जानें कैसा दिखता है यह फोन 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप