Move to Jagran APP

13 MP कैमरा और 3 GB रैम के साथ 10000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स

हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Published: Fri, 30 Jun 2017 05:07 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jun 2017 05:07 PM (IST)
13 MP कैमरा और 3 GB रैम के साथ 10000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स
13 MP कैमरा और 3 GB रैम के साथ 10000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (जेएनएन)। आज लगभग हर स्मार्टफोन कंपनी 3 जीबी रैम से लैस डिवाइस लॉन्च कर रही है। इस समय बाजार में 2 जीबी रैम वाले फोन्स की मांग में कमी आई है। ऐसे में यूजर्स के बीच 3 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन्स की डिमांड ज्यादा बढ़ती जा रही है। बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ये स्मार्टफोन्स की खासियत यह है कि ये जल्दी हैंग नहीं होते। ऐसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आएं है जो 13 मेगापिक्सल तक के कैमरे और 3 जीबी तक रैम से लैस है। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

loksabha election banner

Yu Yureka Black

इस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

Lenovo K6 Power

इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी 48 घंटे का टॉकटाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा कर रही है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 GB/4 GB रैम से लैस है। इसमें 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Lenovo Vibe K5 Plus

लेनोवो का ये स्मार्टफोन 5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल एचडी है। यह फोन 3 GB रैम और 16 GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे ऑप्शन्स मौजूद हैं। फोन को पावर देने का काम 2750 mAh की बैटरी करेगी।

Micromax Evok Note

इसमें 2.5डी ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5पी लार्गन लेंस से लैस 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी VoLTE सपोर्ट इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Intex Aqua Crystal Plus

फोन में 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 3 GB रैम और 16 GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 13 MP का रियर कैमरा जो कि फेस ब्यूटी मोड, HDR और LED फ्लैश के साथ मौजूद है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। फोन में पॉवर देने के लिए 2100 mAh की बैटरी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

अब जियो देगा सबसे हाई स्पीड इंटरनेट, लॉन्च किया 100Gbps सबमरीन केबल सिस्टम

GST से पहले इन 8 गैजेट्स पर मिल रहा 70 हजार रुपये तक डिस्काउंट

शाओमी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो दे रहा है 30 GB एक्स्ट्रा डाटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.