Move to Jagran APP

गूलीगन मालवेयर ने 10 लाख गूगल अकाउंट्स पर किया अटैक, जानें अपने फोन को कैसे बचाएं

गूलीगन करीब 10 लाख गूगल अकाउंट्स पर अटैक किया है। इसके जरिए जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले और गूगल डॉक्स से यूजर्स की निजी जानकारी चुराई जा सकती है

By MMI TeamEdited By: Published: Thu, 01 Dec 2016 12:30 PM (IST)Updated: Thu, 01 Dec 2016 12:39 PM (IST)

नई दिल्ली। एंड्रायड मालवेयर गूलीगन करीब 10 लाख गूगल अकाउंट्स पर अटैक किया है। कंपनी की मानें तो गूलीगन के जरिए जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले और गूगल डॉक्स से यूजर्स की निजी जानकारी चुराई जा सकती है। सिक्योरिटी कंपनी चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज ने भी इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, इस मालवेयर से निपटने के लिए गूगल सख्त कदम उठा रही है।

loksabha election banner

सिक्योरिटी कंपनी का क्या है कहना?

सिक्योरिटी कंपनी चेक प्वाइंट के हेड ऑफ मोबाइल प्रोडक्ट्स माइलक शोलोव के मुताबिक, गूलीगन नेक्स्ट स्टेज के साइबर अटैक को दर्शा रहा है। गूलीगन के जरिए 10 लाख गूगल अकाउंट्स की डिटेल चुराई जा सकती है। हैकर्स ने अपनी रणनीति को बदला है और अब वो मोबाइल डिवाइसेस को टारगेट कर रहे हैं। इसके लिए सिक्योरिटी कंपनी ने एक रिपोर्ट भी जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूलीगन रोजना 13,000 डिवाइसेस पर असर डाल रहा है। यह मालवेयर एंड्राइड 4 (जेली बीन, किटकैट) और 5 (लॉलीपॉप) को टारगेट कर रहा है।

नीचे दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं कि गूलीगन से दुनिया में कहां-कहां एंड्रायड डिवाइस प्रभावित हैं।

हैकर्स की रणनीति:

हैकर्स रेवन्यू के लिए हैंडसेट्स पर कंट्रोल करते हैं। इसके बाद वो गूगल प्ले स्टोर से एप इंस्टॉल कर यूजर की तरफ से रेटिंग देते हैं। आपको बता दें कि गूलीगन हर रोज करीब 30000 एप्स इंस्टॉल कर रहा है। हैकर्स तब हैंडसेट्स पर अटैक करते हैं, जब यूजर गूलीगन प्रभावित एप डाउनलोड और इंस्टॉल करता है।

नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है कि गूलीगन कैसे काम करता है।

आपकी डिवाइस में वायरस है या नहीं?

अगर आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा थर्ड पार्टी से एप्स डाउनलोड करते हैं तो ये आपकी डिवाइस के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आपके फोन में नीचे दी गई एप्स में से कोई एप है तो आपका फोन वायरस की चपेट में है।

Perfect Cleaner
Demo
WiFi Enhancer
Snake
gla.pev.zvh
Html5 Games
Demm
memory booster
แข่งรถสุดโหด
StopWatch
Clear
ballSmove_004
Flashlight Free
memory booste
Touch Beauty
Demoad
Small Blue Point
Battery Monitor
清理大师
UC Mini
Shadow Crush
Sex Photo
小白点
tub.ajy.ics
Hip Good
Memory Booster
phone booster
SettingService
Wifi Master
Fruit Slots
System Booster
Dircet Browser
FUNNY DROPS
Puzzle Bubble-Pet Paradise
GPS
Light Browser
Clean Master
YouTube Downloader
KXService
Best Wallpapers
Smart Touch
Light Advanced
SmartFolder
youtubeplayer
Beautiful Alarm
PronClub
Detecting instrument
Calculator
GPS Speed
Fast Cleaner
Blue Point
CakeSweety
Pedometer
Compass Lite
Fingerprint unlock
PornClub
com.browser.provider
Assistive Touch
Sex Cademy
OneKeyLock
Wifi Speed Pro
Minibooster
com.so.itouch
com.fabullacop.loudcallernameringtone
Kiss Browser
Weather
Chrono Marker
Slots Mania
Multifunction Flashlight
So Hot
Google
HotH5Games
Swamm Browser
Billiards
TcashDemo
Sexy hot wallpaper
Wifi Accelerate
Simple Calculator
Daily Racing
Talking Tom 3
com.example.ddeo
Test
Hot Photo
QPlay
Virtual
Music Cloud

वायरस से बचने का तरीका:

अगर आपका फोन वायरस की चपेट में है तो आपको अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को क्लीन करना होगा। इस प्रोसेसर का नाम flashing है। ये एक मुश्किल प्रक्रिया है। ऐसे में आप किसी टेकनीशियन या मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने सभी गूगल अकाउंट के पासवर्ड को जल्द ही बदलना होगा।

गूगल ने क्या कहा?

गूगल के डायरेक्टर (एंड्रायड सिक्योरिटी) एड्रियन लूडविंग के कहा है कि वो इस मामले पर एक्शन लेंगे। इतना ही नहीं, गूगल ने यह भी कहा है कि पूरे एंड्रायड ईको-सिस्टरम की सिक्योरिटी को सुधारा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.