Move to Jagran APP

Google भारत में जल्द लेकर आएगा UPI सपोर्ट, Play Store में एड करेगा कैश पेमेंट विकल्प

Google भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही Google Play में UPI सपोर्ट सम्मिलित कर सकती है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Thu, 09 May 2019 05:13 PM (IST)Updated: Fri, 10 May 2019 09:25 AM (IST)
Google भारत में जल्द लेकर आएगा UPI सपोर्ट, Play Store में एड करेगा कैश पेमेंट विकल्प
Google भारत में जल्द लेकर आएगा UPI सपोर्ट, Play Store में एड करेगा कैश पेमेंट विकल्प

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ही Google Play में UPI सपोर्ट सम्मिलित कर सकती है। कंपनी ने यह घोषणा भी की है की Google Play बैलेंस टॉप-अप्स के लिए कंपनी जल्द ही पेमेंट मेथड में कैश एड करने का विकल्प भी लेकर आएगी। अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है की Google Play Store में अन्य ट्रांजैक्शंस के लिए कैश पेमेंट मेथड कब लाया जाएगा।

loksabha election banner

Google I/O 2019 डेवलपर कांफ्रेंस में Google ने कहा था की भारत में जल्द ही नई पेमेंट प्रक्रिया लाइ जाएगी। कंपनी Android यूजर्स को UPI के जरिये ऐप्स के लिए पेमेंट करने के विकल्प पर काम कर रही है। Google के Larry Yang ने कहा था की - भारत में, UPI के रोल-आउट पर हम काम कर रहे हैं। UPI भारत में सबसे पॉपुलर डिजिटल पेमेंट्स के प्लेटफॉर्म्स में से एक है। हालांकि, Google ने यह नहीं बताया की भारत में Google Play Store पर कब तक UPI सपोर्ट को देखा जा सकेगा। हो सकता है की कंपनी Play Store में Google Pay (Tez) को इंटीग्रेट कर दे।

Google Play भारत में फिलहाल क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, नेटबैंकिंग, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के जरिये कैरियर बिलिंग और गूगल प्ले बैलेंस/गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स सपोर्ट करता है।

इसके अलावा, Google ने यह हिंट भी दी है की कंपनी कुछ गूगल प्ले ट्रांजैक्शंस के लिए कैश सपोर्ट भी लेकर आ सकती है। कंपनी ने यह बताया की अब जापान और मेक्सिको में गूगल प्ले यूजर्स बैलेंस टॉप-अप करने के लिए कैश का इस्तेमाल आकर सकते हैं।

अगर आप Samsung स्मार्टफोन की एसेसरीज खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर कई विकल्प उपलब्ध हैं। Samsung की एसेसरीज खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Nokia 6.1 Plus और Nokia 5.1 Plus पर Airtel ऑफर्स के साथ सीमित समय के लिए मिल रहा डिस्काउंट

BSNL अपने प्रीपेड यूजर्स को दे रहा अतिरिक्त बेनिफिट्स, Rs 198 में डबल वैलिडिटी और 108GB डाटा

ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Xiaomi Mi A3 हो सकता है लॉन्च, पढ़ें सभी लीक्ड डिटेल्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.