Move to Jagran APP

Chinese Mobile App ban: Garena Free Fire समेत 54 चाइनीज ऐप हुए बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chinese Mobile App ban साल 2020 में भी चीनी ऐप्स को बैन किया गया था। जून 2020 में केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें पॉप्युलर शार्ट वीडियो ऐप टिकटॉक और यूसी ब्राउज़र जैसे ऐप्स शामिल थे।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 14 Feb 2022 04:36 PM (IST)Updated: Tue, 15 Feb 2022 07:23 AM (IST)
फोटो क्रेडिट - Garena Free Fire File Photo

नई दिल्ली, पीटीआई। Chinese Mobile App ban: पॉप्युलर गेमिंग ऐप Garena Free Fire समेत 54 चाइनीज ऐप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को ऐप्स बैन का ऐलान किया गया है। सरकार ने सुरक्षा और प्राइवेसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की तरफ से आईटी मंत्रालय को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एक्ट की धारा 69 (ए) के तहत 54 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। 

loksabha election banner

सुरक्षा लेयर को बायपास करने का है आरोप 

सूत्रों की मानें, तो बैन किए गए 54 चाइनीज ऐप्स यूजर परमिशन को बायपास करके यूजर्स की महत्वपूर्ण जानकारी चोरी करते थे। यह ऐप्स यूजर्स के रियर टाइम डेटा को कलेक्ट करके दूसरे देश के सर्वर पर स्टोर करते थे। ऐसे में केंद्र सरकार ने इन 54 चीनी ऐप्स को देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरनाक करार दिया गया है। यह देश की आंतरिक सुरक्षा और रक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते थे। सूत्रों के मुताबिक आईटी मंत्रालय ने 54 ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है।

चीनी ऐप्स कब-कब हुए भारत में प्रतिबंधित

  • सबसे पहले जून 2020 में केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें पॉप्युलर शार्ट वीडियो ऐप टिकटॉक और यूसी ब्राउज़र जैसे ऐप्स शामिल थे। जब भारत और चीनी सैनिकों के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LoC) के बीच टकराव पैदा हो गया है। उस वक्त हेलो, लाइक, कैमस्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल, वीचैट और बिगो लाइव, शाओमी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्लब फैक्ट्री और शीन को प्रतिबंधित किया गया था।
  • इसके बाद 10 अगस्त 2020 को सरकार ने 47 और चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया, जो पहले से ब्लॉक किए गए ऐप्स के क्लोन और वेरिएंट थे।
  • इसी साल 1 सितंबर 2020 को केंद्र सरकार ने पॉप्युलर गेमिंग ऐप PUBG सहित 118 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक किया था।
  • 19 नवंबर 2020 को सरकार ने एक बार फिर से 43 ऐप्स को प्रतिबंधित किया था।

इन पॉप्युल ऐप्स को किया गया प्रतिबंधित

केंद्र सरकार ने जिन ऐप्स को बैन किया है, उसमें पुराने बैन किए गए ऐप्स के क्लोन ऐप्स शामिल हैं। मतलब पहले बैन किए गए ऐप्स दोबारा से नाम बदलकर भारत में एंट्री ले रहे थे, जिन्हें केंद्र सरकार की तरफ से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

  • गरेना फ्री फायर
  • ब्यूटी कैमरा -स्वीट सेल्फी एचडी
  • ब्यूटी कैमरा - सेल्फी कैमरा
  • राइज ऑफ किंग्स: लॉस्ट क्रूसेड
  • वाइवा वीडियो एडिटर
  • टेनसेंट एक्सराइवर
  • इल्यूमिनेट
  • एस्ट्राक्राफ्ट
  • फैंसीयू प्रो
  • मूनचैट
  • बारकोड स्कैनर
  • क्यूआर कोड स्कैन
  • लाइका कैम
  • tencent Xriver
  • Nice Video baidu
  • Viva Video Editor


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.